नीतीश की बैठक में शामिल नहीं हुए बीजेपी नेता

0

बीजेपी-जेडीयू का गठबंधन टूटना अब लगभग तय है। दरअसल आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बैठक बुलाई थी जिसमें बीजेपी के सभी मंत्रियों और नेताओं को शामिल होने का न्योता दिया था लेकिन बीजेपी का कोई भी नेता बैठक में नहीं पहुंचा।

जेडीयू नेता और शिक्षा मंत्री पीके शाही का कहना है कि अब हम आगे की ऱणनीति पर चर्चा करेंगे जिसके बाद कोई फैसला किया जाएगा। हम आपको ब…

बीजेपी-जेडीयू का गठबंधन टूटना अब लगभग तय है। दरअसल आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बैठक बुलाई थी जिसमें बीजेपी के सभी मंत्रियों और नेताओं को शामिल होने का न्योता दिया था लेकिन बीजेपी का कोई भी नेता बैठक में नहीं पहुंचा।

जेडीयू नेता और शिक्षा मंत्री पीके शाही का कहना है कि अब हम आगे की ऱणनीति पर चर्चा करेंगे जिसके बाद कोई फैसला किया जाएगा। हम आपको बता दें कि जेडीयू मोदी को चुनाव प्रचार की कमान देने से काफी नाराज है। वहीं बीजेपी ने भी साफ कर दिया है कि नो नरेंद्र मोदी पर कोई समझौता नहीं करेगी।

बीजेपी-जेडीयू गठबंधन पर फैसला लेने के लिए जेडीयू की बैठक में बीजेपी के नंदकिशोर को भी बुलाया गया था लेकिन उन्होंने बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है और कहा कि गठबंधन और मोदी पर फैसला बीजेपी आलाकमान का होगा।

बीजेपी और जेडीयू के बीच चल रही तकरार ने एनडीए को लगभग आईसीयू में डाल दिया है। एनडीए में शामिल दूसरे दलों की भी नजरें इन दोनों पार्टियों पर हैं। जेडीयू और बीजेपी दोनों ही तरफ कुछ लोग संबंधों को बनाए रखने की कोशिश में हैं तो कई लोग साथ छोड़ लेने पर ही आमादा है। नरेंद्र मोदी के नाम पर नीतीश कुमार कतई झुकने को तैयार नहीं है तो वहीं बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी नीतीश के न्यौते को ठुकराकर जता दिया है कि वो भी झुकना नहीं चाहते। देश की राजधानी से शुरू हुई यह जंग अब बिहार की राजधानी में अपने शबाब पर है।