09:45 PM: IPL-6 के 46वें मैच में पुणे वैरियर्स इंडिया के विरूद्ध रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने 187 रनों का भारी-भरकम स्कोर खड़ा किया है। बंगलौर की ओर से सर्वाधिक 52 रन सौरभ तिवारी ने बनाया जबकि डिविलिर्स ने 50 रन, हेनरिक्स ने 27 रन और कप्तान कोहली ने 25 रन बनाए। पुणे को यह मैच जीतने के लिए बनाने होंगे 188 रन।09:00 PM: हेलीकॉप्टर के जरिए शहीद सरबजीत सिंह…
09:45 PM: IPL-6 के 46वें मैच में पुणे वैरियर्स इंडिया के विरूद्ध रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने 187 रनों का भारी-भरकम स्कोर खड़ा किया है। बंगलौर की ओर से सर्वाधिक 52 रन सौरभ तिवारी ने बनाया जबकि डिविलिर्स ने 50 रन, हेनरिक्स ने 27 रन और कप्तान कोहली ने 25 रन बनाए। पुणे को यह मैच जीतने के लिए बनाने होंगे 188 रन।09:00 PM: हेलीकॉप्टर के जरिए शहीद सरबजीत सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव भिखीविंड पहुंच गया है। शुक्रवार को दोपहर 2 बजे सरबजीत का अंतिम संस्कार किया जाएगा। हालांकि अंतिम संस्कार से पहले तरनताण पट्टी में सरबजीत के शव का एक बार पुनः पोस्ट मार्टम किया जाएगा।08:00 PM:शहीद सरबजीत सिंह का शव लाहौर से अमृतसर पहुंच गया है। अभी से कुछ समय पहले ही भारत के एक विशेष विमान से सरबजीत का पार्थिव शरीर अमृतसर लाया गया है। खबर है सरबजीत के शव का भारत में एक बार फिर पोस्ट मार्टम किया जा सकता है, जिसके बाद ही शुक्रवार को उनके पैतृक गांव भिखीविंड में 2 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।07:50 PM: IPL-6 के 46वें मैच में बंगलौर ने पुणे के विरूद्ध मैच में टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।07:30 PM: IPL-6 के 45वें मैच में चेन्नई सुपर किंग ने किंग्स अलेवन पंजाब को 15 रनों से हरा दिया है। चेन्नई की यह लगातार सातवीं जीत है। चेन्नई सुपरकिंग के बल्लेबाज सुरेश रैना ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और नाबाद सेंचुरी भी लगाई। रैना ने 53 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्के लगाकर नाबाद 100 रन बनाए।06:50 PM: लाहौर एअरपोर्ट पर कस्टम विभाग द्वारा की औपचारिकताओं के बाद सरबजीत का शव भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया गया है और बस कुछ ही देर में सरबजीत का शव लाहौर से पहुंचेगा अमृतसर।06:30 PM: एनओसी के लिए पाक कस्टम विभाग ने सरबजीत का शव का रोक लिया है। गौरतलब है सरबजीत का शव लाहौर में भारतीय विमान में रखा हुआ है और वह भारत आने के लिए उड़ान भरने वाली थी।06:07 PM: आईपीएल में चेन्नई और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले जा रहे मैच में सुरेश रैना ने 53 गेंदों पर 100 रन की शानदार पारी खेली। रैना के शतक की बदौलत चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए।05:27 PM: सरबजीत का शव लाने के लिए भारत से गया एयर इंडिया का विमान लाहौर पहुंच चुका है, जहां से सरबजीत के शव को लेकर विमान सीधा अमृतसर पहुंचेगा।04:57 PM: लाहौर के जिन्ना हॉस्पिटल में सरबजीत के शव को भारतीय उच्च अधिकारियों को सौंप दिया गया है। लगभग एक घंटे बाद सरबजीत का शव भारत आ जाएगा।03:40 PM: पाकिस्तान के जिन्ना हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करने के बाद सरबजीत के शव को भारतीय उच्च अधिकारियों को सौंप दिया गया है। एयर इंडिया के विशेष विमान से सरबजीत का शव भारत लाया जा रहा है।02:21 PM: सरबजीत सिंह का पार्थिव शरीर भारत लाने की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके लिए एअर इंडिया का विशेष विमान पाकिस्तान जा रहा है। पाकिस्तान 3:30 बजे भारत को सरबजीत का शरीर सौंपेगा।11:50 AM: सज्जन कुमार के बरी होने पर हंगामा, दिल्ली में सिख प्रदर्शनकारी 10 जनपथ पहुंचे। सोनिया गांधी के घर के बाहर प्रदर्शन। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प।11:33 AM: लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित।11:19 AM: सरबजीत सिंह के परिवार से मिलने पहुंचे राहुल गांधी।11:08 AM: सरबजीत की मौत पर लोकसभा व राज्यसभा में हंगामा। लोकसभा को 11:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। सदन में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे।11:02 AM: पाक विदेशमंत्री हिना रब्बानी खार ने ट्विट किया है कि सरबजीत की मौत चोटों से नहीं बल्कि दिल का दौरा पड़ने से हुई है।10:49 AM: सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरबजीत भारत के लिए शहीद हुआ। दलबीर ने यह भी कहा कि पाक में चुनाव की वजह से सरबजीत का कत्ल हुआ, अब वक्त आ गया है पाक को जवाब देने का।10:20 AM: पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल का कहना है कि यह सरकार की कूटनीतिक विफलता है।09:55 AM: सरबजीत की मौत पर पीएम ने जताया शोक कहा हमला करने वालों को मिले सजा। परिवार से मिले गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे, सरबजीत का शव भारत को लाने की कोशिश।09:26 AM: सरबजीत सिंह देश के बहादुर बेटे थे: पीएम09:21 AM: नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, केंद्र पाकिस्तान को करारा जवाब देने में नाकाम रहा। भारत-पाक ने लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है।09:13 AM: पाकिस्तान विदेश सचिव के हवाले से खबर, पाकिस्तान भारत को सरबजीत का शव सौंपेगा।08:45 AM: सरबजीत सिंह की हत्या की गई: भारत08:40 AM: भारतीय उच्चायुक्त की पाकिस्तान हुक्मरानों से बातचीत शुरू। सरबजीत का शव मांगने की करेंगे मांग।08:28 AM: सरबजीत के परिवार से मिले शिंदे। परिवार से मिलने के बाद शिंदे ने कहा, परिवार की इच्छा से अंतिम संस्कार होगा।08:09 AM: भारतीय उच्चायुक्त लाहौर पहुंचे, सरबजीत का शव सौंपने की करेंगे मांग। सुबह 9 बजे होगा सरबजीत का पोस्टमार्टम।08:00 AM: सरबजीत के परिवार से मिलेंगे गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे, पीएम से की शिंदे ने बात। 9 बजे परिवार से होगी मुलाकात।07:35 AM: पंजाब सरकार ने किया सरबजीत के राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार का ऐलान। परिवार के दो सदस्यों को मिलेगी सरकारी नौकरी। परिवार ने की सरबजीत को शहीद घोषित करने की मांग।07:21 AM: सरबजीत मामले पर बीजेपी ने साधा सरकार पर निशाना। मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा सब कुछ जानते हुए सरकार ने कुछ नहीं किया। एससी एसटी कमीशन के वाइस चेयरमैन ने कहा पाकिस्तान में हुई सरबजीत की हत्या।07:00 AM: अब से थोड़ी ही देर बाद सरबजीत के शव का होगा पोस्टमॉर्टम। पोस्टमॉर्टम के बाद भारत लाया जा सकता है सरबजीत का शव। सरबजीत की मौत के बाद जिन्ना अस्पताल के बाहर सुरक्षा सख्त।06:35 AM: 84 दंगो से सज्जन कुमार को बरी करने पर सिखों का फूटा गुस्सा। आज शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी करेगी सोनिया गांधी के आवासा का घेराव।06:18 AM: लाहौर के जिन्ना अस्पताल में भर्ती सरबजीत सिंह ने तोड़ा दम। भारतीय समय के मुताबिक रात 1 बजकर 15 मिनट पर ली अंतिम सांस। डीप कोमा में चले गए थे सरबजीत।