पटना के गांधी मैदान में आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने जनता को संबोधित करते हुए राज्य के मुखिया नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो जनता माला पहनाती है, वे जूता मारना भी जानती है।
इसके साथ ही लालू ने कहा, ‘हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं, अब हम बिहार से तुमको भगाने वाले हैं। लालू ने बिहार में रोजगार से लेकर महिलाओं की सुरक्षा के मु…
पटना के गांधी मैदान में आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने जनता को संबोधित करते हुए राज्य के मुखिया नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो जनता माला पहनाती है, वे जूता मारना भी जानती है।
इसके साथ ही लालू ने कहा, ‘हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं, अब हम बिहार से तुमको भगाने वाले हैं। लालू ने बिहार में रोजगार से लेकर महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर नीतीश को जमकर खरी-खरी सुनाई।’
लालू के भाषण के मुख्य अंश-हमारे राज में बेटी और बहनों की असमत नहीं लुटती थी, लेकिन नीतीश के राज में बलात्कार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं-लालू के राज में बच्चे सलेट लेकर जाते थे, लेकिन नीतीश के रात में प्लेट लेकर जाते हैं। शिक्षा का स्तर बहुत गिर गया है, बच्चे बिना एग्जाम दिए ही पास हो गए हैं।- नीतीश की दलाली करने वाले नीतीश की तारीफ करते हैं।- नीतीश के राज में घूसखोरी बढ़ती जा रही है, उपर से नीचे तक सभी भ्रष्ट हो गए हैं।नीतीश की दलाली नीतीश के राज में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं। आतंकवादी होने के आरोप में बिहार से अल्पसंख्यकों को गिरफ्तार किया जा रहा है। नीतीश कुमार संप्रदायिक ताकतों की गोद में बैठे हैं।- रोजगार के मामले में भी प्रदेश में बुरा हाल है। लेकिन नीतीश की तारीफ करने वाले कहते हैं कि बिहार अमेरिका से आगे निकल रहा है।
–