रेलमंत्री पवन कुमार बंसल का परिवार सिर्फ रेलवे बोर्ड में मेंबर बनाने में दिलचस्पी नहीं रखता था, उनकी दिलचस्पी बैंकों में डायरेक्टर बनाने में भी थी।
अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक 90 के दशक में बंसल सिंगला परिवार की 11 कंपनियों के ऑडिटर थे सुनील गुप्ता। बंसल जब 2007 में वित्त राज्य मंत्री बने तब गुप्ता को केनरा बैंक का डायरेक्टर बनाया गया। गुप…
रेलमंत्री पवन कुमार बंसल का परिवार सिर्फ रेलवे बोर्ड में मेंबर बनाने में दिलचस्पी नहीं रखता था, उनकी दिलचस्पी बैंकों में डायरेक्टर बनाने में भी थी।
अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक 90 के दशक में बंसल सिंगला परिवार की 11 कंपनियों के ऑडिटर थे सुनील गुप्ता। बंसल जब 2007 में वित्त राज्य मंत्री बने तब गुप्ता को केनरा बैंक का डायरेक्टर बनाया गया। गुप्ता के डायरेक्टर बनने के बाद बंसल परिवार की सिर्फ एक कंपनी थियोन फार्मा को केनरा बैंक से पांच साल में 60 करोड़ का कर्ज हासिल हुआ।
इसी तरह पवन बंसल के भांजे विजय सिंगलाकी कंपनी मिराज इंफ्रा को सिर्फ एकसाल 2008 में 40 करोड़ का कर्ज मिला। खास बात यह है कि गुप्ता और उनकी पत्नी बंसल परिवार की तीन कंपनियों में आज भी डायरेक्टर हैं।