नई दिल्ली। 26/11 हमले के सात पाकिस्तानी आरोपियों के वकील द्वारा पाकिस्तान को सौंपे गए सुबूतों को दिखावटी बताने पर भारत ने कड़ी नाराजगी जताई है। भारत ने कहा है कि इस बारे में न तो उसे राजनीतिक और न ही केंद्रीय जांच एजेंसी के स्तर पर यह जानकारी दी गई।
गौरतलब है कि आरोपियों के वकील ने एक दिन पहले कहा कि भारत की ओर से सौंपे गए सुबूत सिर्फ दिखावा मात्र हैं। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि हाल ही में भारत-पाकिस्तान के अधिकारी दो बार मिले लेकिन इस दौरान कहीं भी पाक ने इसका जिक्र नहीं है।
सूत्रों ने कहा कि हाल ही में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज भारत दौरे पर आए थे। इसके अलावा पाकिस्तान की केंद्रीय जांच एजेंसी की भारतीय अधिकारियों के साथ बैठक हुई। इन दोनों ही मौकों पर पाकिस्तान ने ऐसी कोई बात नहीं कही।
सूत्रों ने बताया, बैठक के दौरान पाक की केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने भारतीय अधिकारियों को खुद के द्वारा जुटाए गए सुबूतों को मुंबई हमले के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए पर्याप्त बताया था।