पाक में योग कैंप लगाना चाहते हैं बाबा रामदेव!

0

नई दिल्ली: भारत की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से भारत और पाकिस्तान के संबंधों में काफी खटास देखने को मिली है। ऐसे में भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया है। इस बीच योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि वे पाकिस्तान में योग कैंप लगाना चाहते हैं।

पाकिस्तानी कलाकारों को बिरयानी खाने से मतलब है
एक अंग्रेजी अखबार के कार्यक्रम में जब रामदेव से पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने को लेकर भी उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम मानते हैं कि कलाकार आतंकवादी नहीं होते हैं, लेकिन क्या उनमें जरा भी मानवता नहीं है? उन्हें सिर्फ अपनी फिल्म से, पैसा कमाने और फिर बिरयानी खाने से मतलब है। उन लोगों को उरी अटैक और दूसरी आतंकवादी घटनाओं की निंदा करनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। मैं पूछता हूं आखिर क्यों? इन्होंने इन घटनाओं की निंदा नहीं की क्या मानवता नाम की चीज इनमें नहीं है? हालांकि पंतजलि आयुर्वेद के संस्थापक रामदेव ने कहा कि उन्हें मौका मिला तो वो पाकिस्तान जाकर योग जरुर सिखाना चाहेंगे।