पाक सेना ने ही किया भारतीय सैनिकों पर हमला: एंटनी

0

रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने संसद में दिए अपने बयान में सुधार किया है। आज लोकसभा में दिए अपने बयान में रक्षा मंत्री ने माना कि भारतीय सैनिकों पर हुए हमले में पाक सैनिकों का ही हाथ था। इससे पहले मंगलवार को दिए बयान में एंटनी ने माना था कि हमलावार पाकिस्तानी सेना की वर्दी में थे।

पाक हमले पर एंटनी के नये बयान का बीजेपी ने स्वागत किया है। आज लोकसभा में…

रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने संसद में दिए अपने बयान में सुधार किया है। आज लोकसभा में दिए अपने बयान में रक्षा मंत्री ने माना कि भारतीय सैनिकों पर हुए हमले में पाक सैनिकों का ही हाथ था। इससे पहले मंगलवार को दिए बयान में एंटनी ने माना था कि हमलावार पाकिस्तानी सेना की वर्दी में थे।

पाक हमले पर एंटनी के नये बयान का बीजेपी ने स्वागत किया है। आज लोकसभा में रक्षा मंत्री ने साफ कर दिया कि भारतीय सैनिकों पर हुए हमले में पाक सेना का ही हाथ है।

बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर के मुताबिक रक्षामंत्री के बयान से शहादत का अपमान हुआ है इसलिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

रक्षा मंत्री ए के एंटनी के बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है। बीजेपी का कहना है कि एंटनी का बयान पाकिस्तान को बचाने वाला है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी संसद में नाराज दिखाई दिए। सदन के नेता और संसदीय कार्यमंत्री के संसद से नदारद रहने के मुद्दे पर उन्होंने सरकार को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि पिछले चार दशक में उन्होंने सदन में ऐसा नजारा नहीं देखा।