पीएम दौरे से पूर्व श्रीनगर पर आतंकी हमला, 8 जवान शहीद, 11 जख्मी

0

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जम्मू-कश्मीर दौरे की पूर्व संध्या पर किए गए एक बड़े हमले में आतंकवादियों ने सोमवार को शहर के बाहरी इलाके में हैदरपुरा बाईपास पर थलसेना के काफिले पर गोलियां चलाई, जिसमें 8 जवान शहीद हो गए जबकि 11 अन्य जख्मी हुए हैं। पिछले तीन दिनों में श्रीनगर में हुआ यह दूसरा बड़ा आतंकवादी हमला है।

एयरपोर्ट-लाल चौक रोड के हैदरपुरा बाईपास…

पीएम दौरे से पूर्व श्रीनगर पर आतंकी हमला, 8 जवान शहीद, 11 जख्मी

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जम्मू-कश्मीर दौरे की पूर्व संध्या पर किए गए एक बड़े हमले में आतंकवादियों ने सोमवार को शहर के बाहरी इलाके में हैदरपुरा बाईपास पर थलसेना के काफिले पर गोलियां चलाई, जिसमें 8 जवान शहीद हो गए जबकि 11 अन्य जख्मी हुए हैं। पिछले तीन दिनों में श्रीनगर में हुआ यह दूसरा बड़ा आतंकवादी हमला है।

एयरपोर्ट-लाल चौक रोड के हैदरपुरा बाईपास पर एक निजी अस्पताल के बाहर आतंकवादियों ने थलसेना के काफिले पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई।

थलसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि 8 जवान शहीद हो गए जबकि 11 अन्य जख्मी हुए हैं। हिज्बुल मुजाहिदीन ने थलसेना के काफिले पर हमले की जिम्मेदारी ली है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि माना जा रहा है कि आतंकवादियों की संख्या दो थी और उन्होंने उत्तर से दक्षिण कश्मीर आ रहे थलसेना के काफिले पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। जब सेना ने जवाबी हमला किया तो वे मौके से फरार हो गए।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस और सीआरपीएफ के साथ थलसेना के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।