प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने स्वतंत्र प्रभार वाले कैबिनेट मंत्रियों की बैठक बुलाई. करीब ढाई घंटे चली मीटिंग में मंत्रियों से उनकी उपलब्धियों और काम-काज पर फीडबैक लिया गया. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी बैठक में मौजूद थे.
पर्यटन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने वाराणसी और कुछ दूसरे विकास प्रोजेक्ट पर अपनी रिपोर्ट PM के सामने रखी. सूत्रों के मुताबिक, मंत्रियों से अपने काम-काज में तेजी लाने और समय के भीतर ही नतीजे देने के लिए कहा गया. काम में तकनीक के इस्तेमाल और पारदर्शिता पर भी चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने जनता से फीडबैक लेकर पारदर्शी तरीके से काम करने के निर्देश दिए.
बताया जा रहा है कि मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड भी बनवाया गया और भविष्य के लक्ष्यों पर भी चर्चा हुई. बैठक की मेजबानी कर रहे प्रधानमंत्री की ओर से मंत्रियों को नाश्ते में ढोकला, इडली, स्प्राउट्स और चाय परोसी गई.