पी7 को चीन घुसपैठ को लेकर बेहद सनसनीखेज और एकस्क्लूसिव जानकारी मिली है, जिसमें पता चला है कि हाल में लद्दाख के बेगमपट में चीनी घुसपैठ काफी पहले हो चुकी थी,.लेकिन हमारी सरकार को या तो इसकी भनक ही नहीं लगी या फिर उसने चुप्पी साधे रखी।
रिपोर्ट के मुताबिक उक्त मामला तब सामने आया जब मीडिया में खबर आई। इस जानकारी की पुष्टि इलाके के सीनियर नेता थंपसिन चवां…
पी7 को चीन घुसपैठ को लेकर बेहद सनसनीखेज और एकस्क्लूसिव जानकारी मिली है, जिसमें पता चला है कि हाल में लद्दाख के बेगमपट में चीनी घुसपैठ काफी पहले हो चुकी थी,.लेकिन हमारी सरकार को या तो इसकी भनक ही नहीं लगी या फिर उसने चुप्पी साधे रखी।
रिपोर्ट के मुताबिक उक्त मामला तब सामने आया जब मीडिया में खबर आई। इस जानकारी की पुष्टि इलाके के सीनियर नेता थंपसिन चवांग ने की है।
पूर्व सांसद थंपसिन ने पी सेवन के साथ एक्सक्लूजिव बातचीत में माना है कि वहां वर्फ पिघळने के बाद स्थानीय लोगों ने भारतीय सेना को इस बात की जानकारी दी।
थंपसिन ने तो यहां तक कहा कि 1962 के बाद चीन लगातार हमारी सीमा की अनदेखी कर रहा है।