इमालवा – सूरत | सूरत के प्रसिद्ध डुम्मस बीच पर बीते रात पुलिस ने दो प्रेमी जोड़ों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। कार की तलाशी लेने पर पुलिस को हुक्का, सिल्वर की क्वाइल के साथ लगभग 7 लाख रुपए भी बरामद हुआ। मामला डुम्मस बीच के तीन रास्ता के पास है, जहां पेट्रोलिंग कर रही पुलिस को एक कार हिलती हुई दिखाई दी।
पुलिस ने जब कांच से झांककर देखा तो दो युवक व युवतियां आपत्तिजनक हालत में थे। पुलिस की पूछताछ में युवकों ने अपने नाम मोहम्मद जुनैद अनवर, जाकिरखान पठान बताए। पुलिस ने युवको सहित चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इनके पास मिले नकद रुपयों के बारे में जानकारी जुटा रही है |