इमालवा – बेंगलुरु | कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू में भाजपा दफ्तर के बाहर धमाका हुआ है। इस धमाके में आठ पुलिसकर्मी सहित 16 लोग जख्मी हो गए। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस कमिश्नर राघवेंद्र औरवाकर ने मीडिया को बताया कि बम धमाके से इनकार नहीं किया जा सकता है। यह ब्लास्ट बाइक पर रखे गए विस्फोटक से हुआ। माना जा रहा है कि विस्फोटक में आईइडी का इस्तेमाल किया गया।
सुबह 10.30 बजे के करीब हुआ यह धमाका इतना जबर्दस्त था कि कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं। धमाके से कई कारें और बसें क्षतिग्रस्त हो गईं। अग्निशमन दल के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
इंडियन मुजाहिदीन पर शक
टीवी चैनलों के मुताबिक कुछ पुलिस अधिकारी सूत्रों के हवाले से धमाके के पीछे इंडियन मुजाहिदीन का हाथ बता रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की तलाश में जुट गई है। जिस बाइक पर विस्फोटक रखा गया था उस बाइक का नंबर तमिलनाडु का है।
बंगलूरू ब्लास्ट पर गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से जानकारी मांगी है। गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने बताया कि पूरी रिपोर्ट मिलने के बाद धमाके पर से परदा उठ पाएगा।
धमाके पर बयानबाजी शुरू
कांग्रेस के शकील अहमद का कहना है कि इससे भाजपा को चुनाव में फायदा होगा। अहमद के इस बयान की भाजपा ने कड़ी आलोचना की है। भाजपा का कहना है कि यह बयान गैर-जिम्मेदाराना है।
वहीं कर्नाटक के गृह मंत्री अशोक राजा ने कहा कि इस धमाके के निशाने पर भाजपा नेता थे।
मौके पर फॉरेंसिक टीम
कर्नाटक डीजीपी एल पचाऊ ने बताया कि धमाके की जांच जारी है। एनआईए (नेशनल इनवेस्टिगेटिव एजेंसी) और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में मई में विधानसभा चुनाव होना है। इसको लेकर राजनीतिक दल व्यापक तैयारी में जुटे हैं। प्रदेश्ा में आज नामांकन भरने का आखिरी दिन है। इस वजह से भाजपा दफ्तर के बाहर काफी भीड़ थी।