बिन आडवाणी चल पड़ा बीजेपी का रथ

0

नई दिल्ली/पणजी। भाजपा की शनिवार से शुरू हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी शरीक नहीं होंगे। पेट की शिकायत होने के कारण उनका गोवा जाने का कार्यक्रम रद्द हो गया है। सूत्रों के अनुसार, 85 वर्षीय आडवाणी को गोवा ले जाने के लिए एक विशेष विमान तैयार था, लेकिन वह नहीं आए। 

वे शुक्रवार को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में भी नहीं आए। लालकृष्ण आडवाणी के गोवा नहीं पहुंचने को पार्टी में मोदी को लेकर चल रही महाभारत से जोड़कर देखा जा रहा है। वरिष्ठ भाजपा नेताओं का कहना है कि उनकी जेहन में यह पहला मौका है, जब पार्टी के महारथी आडवाणी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की किसी बैठक से दूरी बनाए हुए हैं। आडवाणी ने अटल बिहारी वाजपेयी के साथ मिलकर 1980 में भारतीय जनता पार्टी के गठन का नेतृत्व किया था, जो इसके पहले भारतीय जनसंघ के रूप में थी।

आडवाणी को लेकर चल रही तमाम अटकलों के बीच पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने सुबह आडवाणी से बात की थी,वे काफी बीमार थे। मैने ही उन्हें गोवा न आने की सलाह दी। आडवाणी रविवार को भी कार्यकारिणी बैठक में नहीं आ पाएंगे।