बिहार LIVE: खूनी भिड़ंत में तब्दील बीजेपी का बंद

0

सियासत में दोस्ती को दुश्मनी में तब्दील होते वक्त नहीं लगता यह बात एक बार फिर साबित हुई है बिहार में। जहां कल तक एक दूसरे से गलबहियां करने वाले बीजेपी और जेडीयू के नेता और कार्यकर्ताओं में अब एक दूसरे के खिलाफ तलवारें खिंच गई हैं।

दोनों पार्टियों की रंजिश खूनी भिड़ंत में तब्दील हो चुकी है। बीजेपी के बिहार बंद के दौरान आज जेडीयू कार्यकर्ताओं के साथ ह…

बिहार LIVE: खूनी भिड़ंत में तब्दील बीजेपी का बंद

सियासत में दोस्ती को दुश्मनी में तब्दील होते वक्त नहीं लगता यह बात एक बार फिर साबित हुई है बिहार में। जहां कल तक एक दूसरे से गलबहियां करने वाले बीजेपी और जेडीयू के नेता और कार्यकर्ताओं में अब एक दूसरे के खिलाफ तलवारें खिंच गई हैं।

दोनों पार्टियों की रंजिश खूनी भिड़ंत में तब्दील हो चुकी है। बीजेपी के बिहार बंद के दौरान आज जेडीयू कार्यकर्ताओं के साथ हिंसक झड़प हो गई जिसमें कई लोग जख्मी हो गए। बंद के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे उसी दौरान उनका जेडीयू के कार्यकर्ताओं से सामना हो गया और फिर दोनों तरफ से जमकर हाथापाई शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नीतीश के खिलाफ नारेबाजी की जिसके बाद जेडीयू कार्यकर्ताओं ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। बीजेपी आज बिहार में विश्वासघात दिवस मना रही है और जेडीयू के खिलाफ जगह जगह विरोध प्रदर्शन कर रही है।

कल तक साथ चलते थे लेकिन आज सड़कों पर एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। जेडीयू के गठबंधन तोड़ने से नाराज़ बीजेपी आज बिहार में विश्वासघात दिवस मना रही है। पार्टी कार्यकर्ता सुबह से ही दुकानें बद करवा रहे हैं। बिहारशरीफ, समस्तीपुर, पटना, भागलपुर और आरा में बीजेपी कार्यकर्ता जेडीयू के विश्वासघात के खिलाफ बिहार बंद में शरीक हैं। बिहारशरीफ में उग्र प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक पर ही कब्जा कर लिया और घंटों रेल को बंधक बनाए रखा। हालांकि बाद में सभी को वहां से हटाया गया। समस्तीपुर में बंद समर्थकों ने जमकर हंगामा किया और बंद का विरोध करने वालों से जमकर झड़प हुई। पटना में बीजेपी जेडीयू कार्यकर्ता एक दुसरे से भिड़ गए। भागलपुर में भी बीजेपी कार्यकर्ताओँ ने प्रदर्शन किया तो आरा में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कब्जा जमा लिया।