अगर अपनी नौकरी से बोर हो चुके हैं तो आपने भी सोचा होगा कि आखिर दुनिया की बेस्ट जॉब कौन सी हो सकती है?भारतीय मूल की ही आशा पटेल को अब जल्द ही एक ऐसी नौकरी का ज्वाइनिंग लैटर मिल सकता है जिसे दुनिया की सबसे अच्छी नौकरी कहने वालों की कमी नहीं है। लंदन में रहने वाली आशा को पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट मास्टर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।इस जॉब में उन्ह… अगर अपनी नौकरी से बोर हो चुके हैं तो आपने भी सोचा होगा कि आखिर दुनिया की बेस्ट जॉब कौन सी हो सकती है?भारतीय मूल की ही आशा पटेल को अब जल्द ही एक ऐसी नौकरी का ज्वाइनिंग लैटर मिल सकता है जिसे दुनिया की सबसे अच्छी नौकरी कहने वालों की कमी नहीं है। लंदन में रहने वाली आशा को पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट मास्टर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।इस जॉब में उन्हें ऑस्ट्रेलिया की बेहतरीन जगहों पर बेहतरीन रेस्तराओँ का खाना चखने को मिलेगा। मस्ती भरे इस काम के लिए आशा को 1 लाख अमेरिकी डॉलर का मेहनताना भी मिलेगा। इस नौकरी के लिए दुनिया भर से 6 लाख आवेदन आए थे लेकिन आशा उन 24 खुशनसीबों में से है जिन्हें इसके लायक पाया गया है। अब तक आशा फ्री लांस राइटर का काम कर रहीं थीं।