कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने बोधगया के मंदिर में हुए धमाकों पर चुटकी लेते हुए ट्विट किया कि रूडी के मुताबिक दो हफ्तों में ही बिहार में कानून व्यवस्था की हालत बेहद खराब हो गई है। दिल्ली पुलिस के हवाले से रविशंकर बता रहे हैं कि पुणे धमाके के आरोपियों ने बोधगया की रेकी की थी।
साथ ही उन्होंने लिखा कि मीडिया और बीजेपी आईबी के हवाले से बता रही है कि…

कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने बोधगया के मंदिर में हुए धमाकों पर चुटकी लेते हुए ट्विट किया कि रूडी के मुताबिक दो हफ्तों में ही बिहार में कानून व्यवस्था की हालत बेहद खराब हो गई है। दिल्ली पुलिस के हवाले से रविशंकर बता रहे हैं कि पुणे धमाके के आरोपियों ने बोधगया की रेकी की थी।
साथ ही उन्होंने लिखा कि मीडिया और बीजेपी आईबी के हवाले से बता रही है कि धमाकों का म्यंमार कनेक्शन है और बिहार सरकार ने आईबी इनपुट की अनदेखी की। आपको नहीं लगता के ये सब धमाके पर सियासत कर रहे हैं। क्या वे पूरी जांच हुए बिना ही धमाकों में मुस्लिमों का हाथ होने की बात नहीं कर रहे।
इसके ठीक उलट अमित शाह अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का वादा करते हैं। नरेंद्र मोदी बिहार के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नीतीश को सबक सिखाने की बात कहते हैं और इसके ठीक एक दिन बाद बोधगया के महाबोधि मंदिर में धमाका हो जाता। क्या इन दोनों के बीच कोई कनेक्शन है? कृपया NIA को ठीक से जांच करने दीजिए।