भारत-चीन मिलकर बोले, शांति के लिए बातचीत जारी रहेगी

0

हैदराबाद हाउस में चले भारत और चीन के प्रधानमंत्री की अहम बैठक में दोनों देशों की ओर से साझा घोषणा पत्र जारी किया गया, जिसमें सीमा विवाद समेत तमाम आपसी मुद्दों को बातचीत के जरिये सुलझाने की बात कही गई।

चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग का कहना है कि भारत और चीन के साथ आपसी रिश्‍ते मधुर हो सकते हैं, लेकिन शांति और क्षेत्रीय स्थिरता चीन और भारत के बीच परस्पर…

भारत-चीन मिलकर बोले, शांति के लिए बातचीत जारी रहेगी

हैदराबाद हाउस में चले भारत और चीन के प्रधानमंत्री की अहम बैठक में दोनों देशों की ओर से साझा घोषणा पत्र जारी किया गया, जिसमें सीमा विवाद समेत तमाम आपसी मुद्दों को बातचीत के जरिये सुलझाने की बात कही गई।

चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग का कहना है कि भारत और चीन के साथ आपसी रिश्‍ते मधुर हो सकते हैं, लेकिन शांति और क्षेत्रीय स्थिरता चीन और भारत के बीच परस्पर रणनीतिक विश्वास के बिना हकीकत नहीं बन सकते। ली ने राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करने के बाद कहा और इसी तरह दुनिया में समृद्धि का विकास भी चीन और भारत के सहयोग तथा समानांतर विकास के बिना नहीं हो सकता। इस मौके पर चीनी राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी थे। इसके साथ ही ली ने कहा कि उनके और सिंह के बीच रविवार को बातचीत का बहुत ही सार्थक सत्र हुआ और उन्हें उम्मीद है कि आगे की बातचीत से बेहतरीन परिणाम मिलेंगे। उन्होंने कहा, ‘मेरी भारत यात्रा के तीन उद्देश्य, परस्पर विश्वास को बढ़ावा देना, सहयोग तेज करना और भविष्य का सामना करना है।

सीमा विवाद और आपसी कारोबार अहम मुद्देभारत और चीन के बीच कुल 8 समझौतों पर दस्तखत किए गए हैं, इनमें कैलाश मानसरोवर यात्रा और ब्रह्मपुत्र विवाद समेत कारोबार और कृषि से जुड़े कई अहम मसले भी शामिल हैं।

घुसपैठ पर PM से जताई चिंताचीन को कड़ा संदेश देते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लद्दाख में हाल में हुई चीनी घुसपैठ पर गहरी चिंता जताई, मनमोहन सिंह ने चीनी प्रधानमंत्री से कहा कि सीमा पर शांति के बिना द्विपक्षीय संबंधों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

चीनी प्रधानमंत्री का विरोधएक तरफ जहां भारत के साथ रिश्तों की नई इबारत लिखने के इरादे के साथ चीन के प्रधानमंत्री भारत आये हुए हैं, वहीं चीनी प्रधानमंत्री के विरोध में बड़ी संख्या में तिब्बती प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर कर चीन के पीएम का विरोध किया। चीनी प्रधानमंत्री के दौरे के चलते सुरक्षा कारणों से चार मेट्रो स्टेशनों को भी सुबह 8 बजे से रात के 10 बजे तक के लिए बंद कर दिए गए। रात आठ बजे चीनी प्रधानमंत्री राष्ट्रपति भवन पहुंचेगे, इसलिए सुरक्षा के लिहाज से इन मेट्रो स्टेशनों को बंद किया गया है।

राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागतचीन के प्रधानमंत्री ली कुछियांग का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया, जिसके बाद वो राजघाट पहुंचकर उन्होंने बापू की समाधि पर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वो पहुंचे हैदराबाद हाउस, जहां दोनों देशों के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल की मौजूदगी में बातचीत हुई।