मंत्रिमंडल कल प्राकृतिक गैस कीमतों में कर सकती है इजाफा

0

प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ाने का प्रस्ताव कल मंत्रिमंडल के समक्ष पेश किया जाएगा। पेट्रोलियम मंत्रालय के गैस के दाम 60 प्रतिशत बढ़ाने के प्रस्ताव पर वित्त एवं उर्वरक मंत्रालय की सहमति मिलने के बाद इसे कल मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जायेगा।

पेट्रोलियम मंत्रालय ने गैस की कीमत बढ़ाकर 6.775 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट करने के लिए एक प्रस्ताव आगे बढ़ा…

मंत्रिमंडल कल प्राकृतिक गैस कीमतों में कर सकती है इजाफा

प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ाने का प्रस्ताव कल मंत्रिमंडल के समक्ष पेश किया जाएगा। पेट्रोलियम मंत्रालय के गैस के दाम 60 प्रतिशत बढ़ाने के प्रस्ताव पर वित्त एवं उर्वरक मंत्रालय की सहमति मिलने के बाद इसे कल मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जायेगा।

पेट्रोलियम मंत्रालय ने गैस की कीमत बढ़ाकर 6.775 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट करने के लिए एक प्रस्ताव आगे बढ़ाया जिस पर आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा कल विचार किया जाएगा।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि हालांकि, पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ओएनजीसी के बिजली संयंत्र के उद्घाटन के अवसर पर कल त्रिपुरा की यात्रा पर होंगे। यही वजह है कि प्रस्ताव पर मंत्रिमंडलीय समिति में विचार तो हो सकता है लेकिन शायद निर्णय नहीं हो।ऐसी भी चर्चा है कि वास्तव में मंत्रालय ने सीसीईए की कल होने वाली बैठक के एजेंडा में सूचीबद्ध पेट्रोल में एथनॉल मिलाने के कार्यक्रम को लागू करने पर स्थिति रिपोर्ट पेश करने को वापस ले लिया है।

प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार सी. रंगराजन की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा सुझाए गए फार्मूले के मुताबिक प्राकृतिक गैस के मूल्य निर्धारण के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा जारी संशोधित नोट पर वित्त, बिजली और उर्वरक मंत्रालयों ने अपनी टिप्पणियां भेज दी हैं।

समिति ने तीन प्रमुख अंतरराष्ट्रीय केंद्रों.. यूएस हेनरी हब, नेशनल बैलेंसिंग प्वाइंट ऑफ यूके और जापान को आपूर्ति मूल्यों तथा भारत द्वारा आयातित तरलीकृत गैस के वास्तविक मूल्य को मिलाकर इनके औसत मूल्य पर घरेलू बाजार में गैस की कीमतें तय करने का सुझाव दिया था।

सूत्रों ने कहा कि इस फार्मूले के मुताबिक वर्तमान मूल्य 6.775 डालर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट बैठता है, जबकि मौजूदा मूल्य 4.2 डालर है। वहीं दूसरी ओर, वित्त मंत्रालय मूल्य निर्धारण पद्धति में कुछ बदलाव चाहता है।

यदि वित्त मंत्रालय का सुझाव स्वीकार कर लिया जाता है तो निकट भविष्य में गैस का मूल्य 6.79 डालर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमबीटीयू) बैठेगा और चालू वित्त वर्ष के अंत तक यह 8.93 डालर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट होगा। वर्ष 2014..15 में यह 10.29 डालर और उसके अगले वर्ष में 10.92 डालर प्रति एमबीटीयू होगा।

पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित फार्मूला के मुताबिक गैस का मूल्य 2014..15 में 12 डालर और इसके अगले वित्त वर्ष में 14 डालर होगा। सूत्रों ने कहा कि बिजली मंत्रालय ने गैस का मूल्य 5 डालर से अधिक नहीं रखे जाने पर जोर दिया है। साथ ही वह चाहता है कि ओएनजीसी जैसी सार्वजनिक कंपनियों द्वारा उत्पादित गैस की दरों में कोई बदलाव न किया जाए।

पेट्रोलियम मंत्रालय ने एपीएम गैस के मूल्य में कोई बदलाव नहीं करने का सुझाव यह कहते हुए खारिज किया है कि उत्पादकों को उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना जरूरी है।