इमालवा-नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दूसरी बार रेडियो के माध्यम से लोगों से अपने मन की बात करते हुए कहा कि देश के विकास के लिए लोगों को अपनी सोच में परिवर्तन लाना होगा। इस दौरान उन्होंने देशवासियों को कालाधन वापस लाने का भरोसा दिया।
मोदी ने राजग सरकार के स्वच्छ भारत अभियान की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि लोगों में अब बदलाव देखने को मिल रहा है। सफाई ने अब जनांदोलन का रूप ले लिया है। लोगों अब इस पर ज्यादा जिम्मेदारी से बात करते हैं। लोग अब ट्रेनों में भी सफाई का ध्यान दे रहे हैं, यात्री अब उसमें गंदगी नहीं फैलाते हैं। सामान्य लोगों को भी लगने लगा है कि अब गंदगी नहीं होनी चाहिए। इस सफाई अभियान से गरीबों का ज्यादा भला होगा, क्योंकि स्वच्छता से बीमारी नहीं फैलेगी। इस अभियान की सफलता में मीडिया की भी विशेष भूमिका है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कालेधन पर हमारी सोच स्पष्ट है। मैं देश की जनता को कालाधन वापस लाने का भरोसा देता हूं। उन्होंने कहा कि मैं देशवासियों से कहना चाहता हूं कि कालेधन पर इस प्रधान सेवक पर भरोसा रखिए। मैं देश की पाई-पाई वापस लेकर आऊंगा। मुझे नहीं पता कालेधन के रूप में कितना पैसा विदेशों में जमा है। पिछली सरकारों को भी नहीं पता। मैं आंकड़ों में उलझना नहीं चाहता। यह पैसा देश के गरीबों का है, जिसे वापस लेकर आना है।
मन की बात में मोदी ने क्या कहा:–
* एक महीने बाद मैं आपसे मिल रहा हूं। इस बीच आपने सबने दिवाली मनाई। आप सबको इसकी शुभकामना।
* उत्सव का माहौल कुछ अलग होता है। पिछली बार आपसे मन बात की करना मेरे लिए बहुत ही अलग अनुभूति थी।
* युवा अवसरों की तरफ देख रहा है। पिछली बार मैंने खादी की बात की थी। मुझे खादी भंडार के लोगों से पता चला कि एक महीने में खादी की बिक्री 125 फीसद बढ़ी है।
* कोई नहीं सोच सकता था कि सफाई अभियान ऐसा जनांदोलन का रूप ले सकता है। सफाई का एक और पहलू है कि लोगों को लगने लगा है कि गंदगी में इजाफा नहीं करेंगे।
* मध्य प्रदेश सतना के भरत गुप्ता ने मुझे लिखा कि पहले की तुलना में रेलवे में सफाई का स्तर बहुत बढ़ा है। यात्री ट्रेन में एक जगह पर सारी गंदगी और कचरा जमा कर रहे हैं।
* हम एक बहुत अच्छे बदलाव की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। खास कर बच्चों पर इसका बहुत अच्छा असर पड़ा। मैंने देखा कि किसी ने सोशल मीडिया पर ‘आज का हीरो’ में सफाई करते बच्चे की तस्वीर लगाई थी।
* किसी ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि बच्चे इन दिनों स्कूल जाते हुए रास्ते में पड़े हुए कूड़े-कचरे उठाते हैं। स्कूल, मोहल्ले और खेल के मैदान में सफाई का विशेष ध्यान रखते हैं।
* इसको देखकर लगता है कि हम बहुत अच्छे बदलाव की तरफ बढ़ रहे हैं। ये हमारे लिए गर्व की बात है।
* पिछली बार मैंने आपसे स्पेशली एबल्ड चाइल्ड के बारे में बात की थी। ऐसे बच्चों के लिए मंत्रालय के अधिकारियों ने मुझे विशेष सुझाव दिए हैं।
* इसके तहत इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं बढ़ाने के लिए सरकार केंद्रीय विद्यालयों और विश्वविद्यालयों को धन देगी।
* दिवाली मनाने के लिए विशेषरूप से मैं सियाचिन गया था। वहां देश की रक्षा करने वाले जवानों से मिला। उनकी वजह से हम सुरक्षित हैं। उन जवानों को मैं सलाम करता हूं।
* सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ सेना के जांबाज जवान आपदा में भी काम करते हैं और खेलों में भी गौरव बढ़ाते हैं।
* पिछले दिनों मैं खेलों में देश का गौरव बढ़ाने वाले युवाओं से मिला था। उनके साथ चाय का कार्यक्रम था। उनसे मिलकर मुझे बेहद अच्छा लगा।
* कम संसाधनों के बावजूद जिस ऊर्जा और जोश के साथ खिलाड़ी जुटे हुए हैं, उसे देखकर बहुत अच्छा लगा।
* अभिषेक पारीख ने मुझे एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने देश के युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त की है। मैं भी उनकी पीड़ा से सहमत हूं।
* अगले मन की बात में मैं नशे की समस्या पर बात करूंगा। इसपर आपके पास कोई सुझाव है तो मुझे जरूर दें। यह एक ऐसा विषय है, जिसमें सरकार सबसे पहले कठघरे में आती है।
* देश के युवाओं के लिए नशे की लत अभिशाप है। इसे खत्म करना ही होगा। बहुत से लोग कहते हैं कि मोदी जी गांवों में तो लोगों के पास ई-मेल, सोशल साइट्स नहीं है।
* आप अपने अनुभव और जानकारियां मेरे साथ साझा करें। मुझे पत्र लिखें। मैं जरूर आपकी बात सुनूंगा और सुझावों पर अमल करूंगा।
* अगले महीने फिर से आपसे बात करने की कोशिश करूंगा। बहुत-बहुत धन्यवाद। आपसे बात कर बहुत अच्छा लगा।
गौरतलब है प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात सुनाने का सिलसिला पिछले माह तीन अक्टूबर को शुरू किया था। उस दिन उन्होंने कहा था कि बातचीत का यह सिलसिला वह आगे भी जारी रखेंगे और हर महीने में दो या कम से कम एक बार इसके लिए समय निकालने की कोशिश करेंगे। प्रधानमंत्री ने लोगों से सुशासन और अन्य मुद्दों पर उनके विचार भी मांगे थे और कहा था कि उनमें से कुछ को वह अगले कार्यक्रम में साझा भी करेंगे। प्रधानमंत्री ने उसके बाद मिले सुझावों और विचारों की सराहना की थी। उन्होंने बीते बुधवार को इस संबंध में कहा था कि आपके द्वारा साझा किए गए विचारों, सोच और दिलचस्प किस्सों को पढ़कर काफी खुशी हो रही है। उन्होंनेे कहा कि स्वच्छ भारत मिशन कृषि, सिंचाई के मुद्दे, महिला सशक्तीकरण और कौशलपूर्ण भारत समेत विभिन्न मुद्दों पर उन्हें लोगों के कई तरह के विचार मिले हैं। राज्यों की राजधानी में स्थित आकाशवाणी पीएम की मन की बात के संबोधन का स्थानीय भाषा में रविवार रात 8 बजे प्रसारण करेंगे। साथ ही दूरदर्शन नेशनल पर दोपहर 12.30 बजे प्रसारण किया जाएगा।