बीजेपी नेता नितिन गडकरी के आपराधिक मानहानि केस में AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोप तय हो गए हैं. कोर्ट ने आईपीसी की धारा 499 व 500 के तहत आरोप तय कर दिए हैं. अगर आरोप साबित हुए, तो केजरीवाल को 2 साल की जेल हो सकती है. पटियाला कोर्ट ने केस की अगली सुनवाई 2 अगस्त तय की है.
इससे पहले, नितिन गडकरी मानहानि मामले में अरविंद केजरीवाल ने बयान वापस लेने से इनकार कर दिया. केजरीवाल और नितिन गडकरी दोनों ही शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट पेशी के लिये पहुंचे. यह पहला मौका है जब इस केस में दोनों नेता एक साथ कोर्ट में पेश हुए.
अदालत में नितिन गडकरी ने कहा कि केजरीवाल को अपना बयान वापस लेना होगा लेकिन केजरीवाल ने इससे साफ इनकार कर दिया. अदालत ने दोनों से कहा है कि वे जल्द से जल्द अपना झगडा खत्म करें.