मिशन 2014 पर बीजेपी और कांग्रेस में रेस

0

देश की दो बड़ी पार्टियों में मिशन 2014 की जंग तेज होती जा रही है। राज्य के प्रभारियों में फेरबदल करने के बाद आज दिल्ली में बीजेपी संसदीय बोर्ड की अहम बैठक हो रही है। इस बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होने की उम्मीद है। वहीं यूपी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पार्टी संगठन में फेरबदल कर अपने तेवर जाहिर कर दिए हैं। केंद्रीय मंत्री…

मिशन 2014 पर बीजेपी और कांग्रेस में रेस

देश की दो बड़ी पार्टियों में मिशन 2014 की जंग तेज होती जा रही है। राज्य के प्रभारियों में फेरबदल करने के बाद आज दिल्ली में बीजेपी संसदीय बोर्ड की अहम बैठक हो रही है। इस बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होने की उम्मीद है। वहीं यूपी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पार्टी संगठन में फेरबदल कर अपने तेवर जाहिर कर दिए हैं। केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह और जितिन प्रसाद समेत सभी 8 जोनल चीफ हटा दिए गए हैं। इसके अलावा कई जिला अध्यक्षों को भी हटाया गया है। माना जा रहा है कि उन सबके कामकाज से राहुल खुश नहीं थे।

तो बीजेपी के लिए आज का दिन बेहद गहमा-गहमी का है। संसदीय बोर्ड की बैठक में पार्टी के तकरीबन सारे आला नेताओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

बैठक में केन्द्र सरकार को घेरने की अगली रणनीति पर खास तौर से चर्चा होनी है। इसके अलावा अगले महीने गोवा में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के एजेंडे पर भी बातचीत हो सकती है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले हो रहे इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उठने वाले मुद्दों की सूची भी तैयार की जाएगी जिसपर पार्टी गोवा में मंथन करेगी। अगले साल होने वाले आम चुनाव की तैयारी और रणनीतियों के मद्देनजर इस बैठक को बीजेपी के लिहाज से काफी अहम बताया जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में पार्टी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली हार के कारणों की भी समीक्षा कर सकती है।

हलचल सिर्फ बीजेपी खेमे में ही नहीं कांग्रेस दफ्तर में भी तेज है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में पार्टी संगठन में फेरबदल किए हैं। केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह और जितिन प्रसाद समेत सभी आठ जोनल चीफ हटा दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी इनके कामकाज से खुश नहीं थे।

मिशन 2014 की जंग अब तेज होती नजर आ रही है। पहले बीजेपी ने राज्य प्रभारियों में फेरबदल किया तो सोमवार को कांग्रेस ने भी उत्तर प्रदेश में पार्टी संगठन में भारी फेरबदल कर अपने तेवर साफ कर दिए। कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह और जितिन प्रसाद समेत सभी आठ जोनल चीफ हटा दिए गए हैं। इसके अलावा कई जिलाध्यक्षों को भी हटाया गया है। कांग्रेस में इतने बड़े फेरबदल के पीछे राहुल गांधी की नाराजगी बताई जा रही है हालांकि रीता बहुगुणा की माने तो ऐसा नहीं है।

रीता भले ही इंकार कर रही हों लेकिन हकीकत यही है कि विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस कोई खास सफलता हासिल नहीं कर पाई थी लिहाजा बीजेपी के मोदी से मिल रहे कड़े टक्कर को देखते हुए राहुल अब कोई रिस्क उठाने को तैयार नहीं है हालांकि इन बदलावों से कांग्रेस के लिए क्या कुछ बदलेगा यह तो वक्त ही बताएगा।