..मुझे अटल जी की कमी बहुत खलती है: आडवाणी

0

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने कल कहा कि उन्हे अटल जी की कमी बहुत खलती है।

किंगजार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय परिसर में निर्मित साइंटिफिक कन्वेशन सेंटर के दूसरे चरण के उद्घाटन समारोह में आडवाणी ने कहा, ‘‘अनेक बार हमे काम करते समय अटल जी की कमी काफी खलती है।’’

करीब चालीस वर्ष से अधिक एक साथ काम कर चुके  भाजपा नेता ने कहा कि अटल जी का स्वास्थ्य अब साथ नही दे रहा है इसलिए वह कहीं जाने में अस्मर्थ है लेकिन उनकी कल्पना से हम सभी को बल मिलता है। इस अवसर पर उन्होंने अपने जीवन के कई संस्मरण सुनाए।

उन्होंने कहा कि दुनिया में जो स्थान भारत को मिलना चाहिए था वह अभी तक नही मिला है। इक्कीसवीं शताब्दी भारत की होनी चाहिए और यह तभी सम्भव है जब अटल जी की कल्पनाओं पर आगे बढ़ा जाएगा।

अपनी पार्टी के मूल सिद्धांत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्र भावना की प्रतिबद्धता और नैतिकता से कोई समझौता नहीं किया जाना भाजपा का उद्देश्य है। इस अवसर पर मौजूद पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की उन्होंने जमकर तारीफ की और कहा कि जय जवान, जय किसान नारे में अटल जी से जय विज्ञान जोडवाने का पूरा श्रेय कलाम को जाता है क्योंकि पोखरन परमाणु परीक्षण में उनका सर्वाधिक योगदान रहा है।