मुफ्त पानी व सस्ती बिजली देने का ऐलान कर सकते हैं केजरीवाल

0

दिल्लीवासियों को बुधवार को फ्री पानी और सस्ती बिजली की अच्छी खबर मिल सकती है. केजरीवाल सरकार की अहम बैठक होनी है, जिसमें मुफ्त पानी और सस्ती बिजली का ऐलान किया जा सकता है. दिल्ली कैबिनेट बैठक में कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं.

इसके अलावा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जनता दरबार में आम जनता से भी मुलाकात करेंगे. दिल्ली कैबिनेट की बैठक दोपहर 3 बजे शुरू होनी है. सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल सरकार 400 यूनिट बिजली पर 50 फीसदी सब्सिडी दे सकती है, हर महीने 20 हजार मुफ्त पानी के ऐलान की भी उम्मीद है.

वहीं दिल्ली विधानसभा में उप-राज्यपाल नजीब जंग का अभिभाषण होगा, इसमें दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग की जा सकती है. मंगलवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा था, 5 से 10 विधानसभा क्षेत्रों में लोगों की राय लेकर बजटबनाएंगे .