समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के खिलाफ आक्रामक टिप्पणियों के लिए सुर्खियों में रहे केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने आज यहां एक और व्यंग्यवाण छोड़ते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद मुलायम यदि देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो वे उनका माला पहनाकर स्वागत करेंगे।
वर्मा ने कहा, लोकसभा चुनाव के बाद यदि मुलायम सिंह यादव प्रधानमं…
समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के खिलाफ आक्रामक टिप्पणियों के लिए सुर्खियों में रहे केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने आज यहां एक और व्यंग्यवाण छोड़ते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद मुलायम यदि देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो वे उनका माला पहनाकर स्वागत करेंगे।
वर्मा ने कहा, लोकसभा चुनाव के बाद यदि मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो मैं उनका स्वागत माला पहनाकर करूंगा।इससे पूर्व यहां आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस 80 में कम से कम 50 सीटों पर जीतेगी और राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनना पड़ेगा।
इस्पात मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा गुजरात में लौहपुरूष सरकार बल्लभ भाई पटेल की 200 फीट उंची मूर्ति लगवाए जाने की घोषणा तथा जम्मू कश्मीर के तत्कालीन महाराज हरी सिंह के साथ उनके द्वारा किए गए समझौते के अनुरूप संविधान में जोड़ी गई धारा 370 को हटाने की मांंग करना परस्पर विरोधी बाते हैं।
उन्होंने सवाल किया कि महात्मा गांधी की हत्या के बाद तत्कालीन केन्द्रीय गृहमंत्री के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर प्रतिबंध लगाकर अटल बिहारी वाजपेयी तक को जेल में डाल देने वाले सरदार पटेल के नाम की माला भाजपा क्यों जप रही है।
वर्मा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, उत्तर प्रदेश में इन दिनों एक अजब फरिश्ते का नाम लिया जा रहा है। राज्य में भाजपा के पास कोई नेता नहीं बचा तो गुजरात से अमित शाह नाम को बुलाया गया है। वह इशरत जहां के फर्जी मुठभेड़ मामले में आरोपी है। इन दिनों जमानत पर छूटा है। शनिवार को उसने अयोध्या आकर रामलला के दर्शन किए और प्रार्थना किया कि मुझे बचा लो, भाजपा जाए भाड़ में।
उन्होंने कहा कि चुनावी मौसम शुरू होने वाला है। आगे चलकर नरेन्द्र मोदी भी आएंगे। भाजपा उन्हें महापुरूष बता रही है मगर हजारों मुसलमानों का कत्लेआम करवाकर कोई महापुरूष नहीं बन सकता।
प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए इस्पात मंत्री ने दावा किया कि राज्य में गैर कांगे्रसी सरकारों के आने के बाद भष्टाचार तेजी से बढ़ा है।वर्मा ने कहा कि आज स्थिति इतनी खराब हो गई है कि मंत्री तक को अधिकारियों के यहां जाकर अपना काम कराने के लिए गिड़गिड़ाना पड़ता है। यह निर्वाचित जनप्रतिनिधि का अपमान है।
इस उल्लेख के साथ कि कुछ समय पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश के दलितों व मुसलमानों का इस मुल्क की दौलत पर सबसे ज्यादा अधिकार होना चाहिए, वर्मा ने कहा कि यदि यह दोनों तबके राष्ट्र की मुख्य धारा में आ जाएं तो हम अमेरिका को भी पीछे छोड़ सकते हैं ।