मैं जन्म से हिन्दू हूं, इसलिए हिन्दू राष्ट्रवादी हूं: नरेन्द्र मोदी

0

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि वो एक पैदाइशी हिन्दू हैं और हिन्दू होना कोई गुनाह नहीं है। उन्होंने कहां कि वो हिंदू धर्म में पैदा हुए हैं, इसलिए मैं हिंदू राष्ट्रवादी हैं।

आगे कहा कि वर्ष 2002 गुजरात दंगों के दौरान उन्होंने जो भी किया वो गलत नहीं किया और सीआईटी भी उन्हें क्लीन चिट दे चुकी है, लेकिन दंगों में मारे गए लोगों के प्रति…

मैं जन्म से हिन्दू हूं, इसलिए हिन्दू राष्ट्रवादी हूं: नरेन्द्र मोदी

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि वो एक पैदाइशी हिन्दू हैं और हिन्दू होना कोई गुनाह नहीं है। उन्होंने कहां कि वो हिंदू धर्म में पैदा हुए हैं, इसलिए मैं हिंदू राष्ट्रवादी हैं।

आगे कहा कि वर्ष 2002 गुजरात दंगों के दौरान उन्होंने जो भी किया वो गलत नहीं किया और सीआईटी भी उन्हें क्लीन चिट दे चुकी है, लेकिन दंगों में मारे गए लोगों के प्रति उनकी संवेदना है।

समाचार एजेंसी रायटर्स को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि राज्य में 2002 दंगों का मुझे दुख है। उन्होंने कहा, मैंने कोई चोरी नहीं की, जिसका मुझे डर हो।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब हम सड़क पर गाड़ी चलाते हैं तो अगर कोई कुत्ते का बच्चा भी गाड़ी के नीचे आ जाता है तो उसका भी हमें दुख होता है। मोदी ने कहा कि जीवन में मेरे कुछ सिद्धांत हैं मैं उनपर चलने की कोशिश करता हूं.

मोदी ने आगे कहा, मैं कुछ बनने की कोशिश नहीं करता, कुछ करने की कोशिश करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि राजनीति में धर्म का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, मैं मुख्यमंत्री हूं या नहीं हूं एक इंसान जरूर हूँ, कहीं भी कुछ बुरा होता है, उसका दु:ख होना स्वाभाविक है।