मैं श्रीनिवासन का प्रतिनिधि नहीं हूं: डालमिया

0

बीसीसीआई कार्यकारी समूह के प्रमुख जगमोहन डालमिया ने बोर्ड अध्यक्ष के तौर पर खुद को अलग करने वाले एन श्रीनिवासन का बिना किसी अधिकार वाला प्रतिनिधि (प्रॉक्सी) होने की चर्चाओं को इच्छाकल्पित विचार करार देते हुए खारिज कर दिया। डालमिया ने कहा कि उनके कार्य वास्तविक तस्वीर पेश करेंगे।

डालमिया के विरोधियों ने उनकी आलोचना करते हुए उन्हें श्रीनिवासन का प्रति…

मैं श्रीनिवासन का प्रतिनिधि नहीं हूं: डालमिया

बीसीसीआई कार्यकारी समूह के प्रमुख जगमोहन डालमिया ने बोर्ड अध्यक्ष के तौर पर खुद को अलग करने वाले एन श्रीनिवासन का बिना किसी अधिकार वाला प्रतिनिधि (प्रॉक्सी) होने की चर्चाओं को इच्छाकल्पित विचार करार देते हुए खारिज कर दिया। डालमिया ने कहा कि उनके कार्य वास्तविक तस्वीर पेश करेंगे।

डालमिया के विरोधियों ने उनकी आलोचना करते हुए उन्हें श्रीनिवासन का प्रतिनिधि कहा । इस बारे में पूछे जाने डालमिया ने कहा, यह संभवत: इच्छाकल्पित सोच है। मैं यह दिखाउंगा कि यह क्या है।

उन्होंने कहा कि संजय जगदाले ने सचिव पद से अपना त्यागपत्र वापस लेने से इनकार कर दिया है लेकिन अजय शिर्के से सम्पर्क नहीं हो सका है जिन्हें इस बात का फैसला करने के लिए एक दिन का समय दिया गया था कि क्या वह कोषाध्यक्ष के पद से अपना त्यागपत्र वापस लेंगे या नहीं।

डालमिया ने कहा, जहां तक जगदाले का सवाल है, उन्होंने हमें बताया है कि वह सचिव पद पर बने रहना नहीं चाहते। लेकिन हम अभी तक शिर्के से सम्पर्क नहीं कर पाये हैं। हम उम्मीद कर रहे हमें उनसे कल तक जवाब मिलेगा।

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें नया सचिव या कोषाध्यक्ष नियुक्त करने का अधिकार है, डालमिया ने कहा यह अधिकार है या नहीं, इसका पता आने वाले समय में चलेगा। मेरे विचार से, मुझे बोर्ड ने (कार्य समिति की बैठक में) पर्याप्त अधिकार दिए हैं।

उन्होंने एक टीवी चैनल से कहा लेकिन मेरी चिंता इस बात को लेकर नहीं है कि मेरे पास अधिकार हैं या नहीं। मेरी चिंता यह है कि मैं अपना दायित्व निर्वाह करना चाहता हूं।

यह पूछने पर कि क्या उनका इरादा लंबे समय तक टिके रहने का है, डालमिया ने कहा अगर मैं क्रिकेट की सेवा कर सकूं तो मुझे बहुत खुशी होगी। यह मेरे लिए पर्याप्त है।