मैं सिर्फ हिंदूओं का नेता नहीं – नरेन्द्र मोदी

0

इमालवा – हरिद्वार | हरिद्वार में योग गुरू बाबा रामदेव के ड्रीम प्रोजेक्ट आचार्यकुलम के उद्घाटन पर पहुंचे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने योगगुरु बाबा रामदेव की तारीफ करते हुए कहा कि बाबा रामदेव का मैंनेजमेंट गजब का है, इन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने बाबा रामदेव पर बहुत जुल्म किए। विरोधियों की बात को ये सरकार पचा नहीं पाती है। रामदेव की देश की सेहत को ठीक कर रहे हैं।

मोदी ने कहा कि यह देश राजनेताओं ने नहीं बनाया यह देश ऋषियों, मुनियों और आचार्यों ने बनाया है। आवश्यकता है कि इन सभी शक्तियों को जोड़ा जाए। दुनिया की कोई ताकत नहीं जो भारत को जगद्गुरू बनने से रोक सके।

अपने बारे में बोलते हुए मोदी ने कहा कि मेरे विरोधी कहते हैं कि मोदी खास प्लानिंग के तहत आगे बढ़ते हैं, लेकिन ये गलत है कि मेरी कोई प्लानिंग नहीं है। मैं भी एक आम आदमी हूं और आम आदमी के दर्द को समझता हूं।

इससे पहले मोदी ने आचार्यकुलम का उदघाटन किया। इसके बाद दोनों ने एक साथ हवन यज्ञ किया। इस दौरान यहां बड़ी संख्या में साधु संत भी मौजूद थे।

रामदेव के पतंजलि योगपीठ में आचार्यकुलम नाम से गुरुकुल की शुरुआत की गई है। इसके लिए रामदेव ने मोदी को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया था।

कार्यक्रम में बाबा रामदेव व बालकृष्ण के अलावा स्वामी चिदानंद, प्रणव पांड्या, मोरारी बापू, हरिचेतनानंद, रविंद्रपुरी, योगी आदित्यनाथ समेत 32 संत मंच पर मौजूद हैं।

सभी संत अपने विचार रख रहे हैं। इस कार्यक्रम में देश के जाने-माने संतों के अलावा लगभग 50 हजार लोग शामिल हुए।