भाजपा ने आज नरेंद्र मोदी को लेकर कांग्रेस पर बौरा जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि ऐसा नहीं होता तो उत्तराखंड में पार्टी की अगुवाई वाली सरकार, गुजरात की तरफ से आपदा से प्रभावित लोगों की सहायता की पेशकश संबंधी तथ्यों को सुनियोजित तरीके से छिपाती नहीं।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संवाददाताओं से कहा, मुझे समझ में नहीं आता कि मोदी क…
भाजपा ने आज नरेंद्र मोदी को लेकर कांग्रेस पर बौरा जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि ऐसा नहीं होता तो उत्तराखंड में पार्टी की अगुवाई वाली सरकार, गुजरात की तरफ से आपदा से प्रभावित लोगों की सहायता की पेशकश संबंधी तथ्यों को सुनियोजित तरीके से छिपाती नहीं।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संवाददाताओं से कहा, मुझे समझ में नहीं आता कि मोदी को लेकर कांग्रेस क्यों बौरा गई है। आखिरकार, यह बौराना नहीं तो और क्या है कि बहुगुणा सरकार राज्य के बाढ़ पीडि़त लोगों की मदद के लिए मोदी की तरफ से दी गई राशि के बारे में खुलकर चर्चा भी नहीं करती।
उत्तराखंड में त्रासदी के बाद प्रभावित लोगों के लिए मोदी सरकार की तरफ से एक ट्रेन में 12 करोड़ रपये की राहत सामग्री भेजने का दावा करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि राज्य सरकार के किसी भी पदाधिकारी ने इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा है।
उन्होंने कहा कि गुजरात की तरफ से दी गई मदद की पेशकश के बारे में वे खुलकर बात क्यों नहीं करते, जैसा अन्य राज्यों के बारे में करते हैं। रावत ने कहा, केवल यही नहीं, राज्य सरकार के आमंत्रण पर मलबे से शवों को निकालने में विशेषज्ञता रखने वाली एक टीम गुजरात से देहरादून आयी, लेकिन उसकी सेवाएं लिये बिना ही उसे वापस भेज दिया गया।
उन्होंने कहा, यह दिखाता है कि राज्य सरकार सुनियोजित तरीके से हर ऐसे तथ्यों को छिपाना चाहती हैं जिसकी मोदी के पक्ष में जाने की संभावना दिखती है।