नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर 31 दिसंबर को देश के नाम संबोधन करेंगे और इसी संबंध में अपनी आगे की रणनीति का खुलासा करेंगे. इससे एक दिन पहले कांग्रेस पार्टी ने मोदी पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि वह प्रधानमंत्री पद की मर्यादा को भूल चुके हैं.
जिस तरीके से प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के भूकंप ले आने वाले बयान को लेकर अपने बनारस दौरे के दौरान मजाक उड़ाया था उस पर कांग्रेस में कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी यह भूल चुके हैं कि वह एक स्टैंड अप कॉमेडियन नहीं है बल्कि इस देश के प्रधानमंत्री हैं. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि मोदी प्रधानमंत्री पद की गरिमा को पूरी तरीके से भूल चुके हैं.
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि ‘राहुल गांधी को बोलना आ गया ये ठीक है. क्योंकि जब आदमी कोई दर्द महसूस करता है तो उसे बोलना आ जाता है. मोदी ने बनारस में राहुल गांधी का मजाक उड़ाया. मोदी को समझना चाहिए कि वह एक स्टैंड अप कॉमेडियन नहीं है बल्कि देश के प्रधानमंत्री हैं. मोदी प्रधानमंत्री पद की गरिमा भूल चुके हैं.’
कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार, कालाधन और आतंकवाद को फंडिंग रोकना, जिन 3 उद्देश्यों को लेकर नोटबंदी को लागू किया गया था वह उसी वक्त फेल हो गया जब सरकार ने बाजार में ₹2000 के नए नोट ला दिए. सलमान खुर्शीद ने कहा ‘सरकार ने ₹2000 के नए नोट लाकर कर भ्रष्टाचार, कालाधन और आतंकवादी फंडिंग पर रोक नहीं लगाई है बल्कि उसमें मदद की है.’