मोदी ने आडवाणी से इस्तीफा वापस लेने का आग्रह किया

0

नरेन्द्र मोदी को भाजपा की चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाये जाने के बाद लालकृष्ण आडवाणी के पार्टी के तीन महत्वपूर्ण पदों से इस्तीफे के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री ने आज वरिष्ठ नेता से बात की और उनसे अपना निर्णय बदलने का आग्रह किया।

मोदी ने भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से भी बात की और उनसे कहा कि इस मुद्दे पर पार्टी संसदीय बोर्ड जो भी निर्णय करेगी, वह उ…

मोदी ने आडवाणी से इस्तीफा वापस लेने का आग्रह किया

नरेन्द्र मोदी को भाजपा की चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाये जाने के बाद लालकृष्ण आडवाणी के पार्टी के तीन महत्वपूर्ण पदों से इस्तीफे के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री ने आज वरिष्ठ नेता से बात की और उनसे अपना निर्णय बदलने का आग्रह किया।

मोदी ने भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से भी बात की और उनसे कहा कि इस मुद्दे पर पार्टी संसदीय बोर्ड जो भी निर्णय करेगी, वह उसे स्वीकार करेंगे। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, उनकी फोन पर आडवाणीजी से विस्तृत बातचीत हुई है। उनसे निर्णय बदलने का आग्रह किया। उन्होंने आगे कहा, मुझे उम्मीद है कि वह लाखों कार्यकर्ताओं को निराश नहीं करैंगे।

मोदी ने ट्विट किया,  राजनाथजी से भी बात की, इतने कम समय में पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में नहीं पहुंच सकते लेकिन बोर्ड जो भी निर्णय करेगा, मैं उसे मानूंगा।  आडवाणी के इस्तीफे के बाद भाजपा के कोर ग्रूप की आपात बैठक बुलाई गई है।

गौरतलब है रविवार को पणजी में मोदी को भाजपा के चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाये जाने के बाद गुजरात में उत्सव का माहौल था लेकिन आज आडवाणी के संसदीय बोर्ड, चुनाव समिति और राष्ट्रीय कार्यकारणी से इस्तीफा दिये जाने के बाद निराशा का माहौल दिखाई दे रहा है।