Home देश मोबाईल टॉवर हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक चढ़े टॉवर पर

मोबाईल टॉवर हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक चढ़े टॉवर पर

0

इमालवा – चित्तौडगढ   राजस्थान में चित्तौडगढ जिले के बड़ी सादडी में बस्ती क्षेत्र से मोबाईल टॉवर हटाने की मांग को लेकर स्थानीय कांग्रेस विधायक प्रकाश चौधरी आज सुबह अपने कुछ समर्थकों के साथ टॉवर पर चढकर बैठ गए।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार चौधरी पिछले कुछ दिनों से बड़ी सादडी में अपने आदर्श कालोनी आवास के समीप स्थित भूखंड पर लगे मोबाल टॉवर सहित कालोनी में लगे तीन टॉवर हटाने की मांग कर रहे थे। इस मांग पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से गुस्साए विधायक अपने समर्थकों को साथ लेकर टॉवर पर जा चढ़े।

अचानक हुए इस घटनाक्रम की खबर से स्थानीय अधिकारी हतप्रभ हो गए तथा उच्चाधिकारियों को सूचना देने के साथ ही मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने चौधरी से नीचे उतरने की अपील की लेकिन वह तत्काल कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं।

मामला बड़ी सादड़ी शहर का है जहां के विधायक प्रताप चौधरी बीते कई साल से शहर के बीच में लगे मोबाइल टावरों को हटाने के लिए संघर्षरत हैं। इस बारे में कई बार प्रशासन और सरकार तक को लिख चुके हैं। खुद मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि टावर हट जाएंगे। स्थानीय नगर पालिका में भी टावर हटाए जाने को लेकर प्रस्ताव पारित हो चुका है। लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ। टावर जस के तस लगे हैं।

 आखिरकार विधायक सुबह चौकाने वाला कदम उठाते हुए मोबाइल पर चढ़ गए। आनन-फानन सरकारी अमला आदर्शनगर कॉलोनी पहुंचा। जहां विधायक एक टावर पर चढ़े हुए माइक के जरिए लोगों को सम्बोघित कर रहे थे। विधायक ने कहा है कि वे टावर हटाए जाने तक नीचे नहीं उतरेंगे। उधर प्रशासन बेबस होकर सब नजारा देख रहा है।

 बताया जा रहा है कि कॉलोनी में पांच मोबाइल टावर लगे हैं इनके आस पास पांच स्कूल पड़ते हैं। इन टावर के करीब रहने वाले लोगों को रेडिएशन के चलते खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। हाल ही में एक व्यवसायी की मौत हो चुकी है,इससे पहले भी कुछ लोग रेडिएशन से पीडित होकर जान गंवा चुके हैं। खुद विधायक को गले का आपरेशन कराना पड़ा,उनकी पत्नी भी बीमारी हालत में हैं।

मौके पर मौजूद तहसीलदार विनोद मल्होत्रा ने बताया कि विधायक स्वस्थ है और 108 एम्बुलेंस मंगवाने के साथ ही पुलिस जाप्ता तैनात करके आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। जिला मुख्यालय से अतिरिक्त जिला कलेक्टर मौके के लिए रवाना हो गए हैं।