नई दिल्ली: रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखी है। इसमें रक्षामंत्री ने सेना को राजनीतिक विवाद में घसीटे जाने पर दुख जताया है। बता दें कि ममता बनर्जी ने बंगाल में सेना की तैनाती पर चिंता जताई थी और कहा था कि यह सब सरकार के कहने पर हो रहा है। ममता ने आरोप लगाया था कि सेना के गश्त की न तो प्रशासन को जानकारी थी और न ही बंगाल पुलिस को।
ममता ने आरोप लगाया था कि सेना टोल पर पैसे वसूल रही है। हालांकि सेना मेजर जनरल सुनील यादव ने प्रैस कॉन्फ्रेस करके ममता के आरोपो को खारिज करते हुए कहा कि पिछले साल भी यहां पर अभ्यास किया गया था, जिसकी स्थानीय प्रशासन को जानकारी थी। कोलकाता पुलिस के साथ ये अभ्यास किया जा चुका है। सेना की ओर से कहा गया है नॉर्थ ईस्ट में कई जगहों पर एक्सरसाइज चल रही है। इनमें असम के 18, अरुणाचल प्रदेश के 13, पश्चिम बंगाल के 19, मणिपुर के छह, नागालैंड और मेघालय के पांच-पांच, त्रिपुरा और मिजोरम के एक एक जिले शामिल हैं। मेजर जनरल सुनील यादव ने कहा कि यह बातें कि सेना टोल नाकों पर लोगों से पैसे इकट्ठा कर रही है पूरी तरह से निराधार हैं।