आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ने इस्तीफा दे दिया है। बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अजय शिर्के और बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले ने शुक्रवार को स्पॉट फिक्सिंग विवादों के मद्देनजर अपना इस्तीफा सौप चुके हैं।
आईपीएल कमिश्नर पद से इस्तीफे की घोषणा करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा कि आईपीएल मैचो में स्पॉट फिक्सिंग विवादों के चलते उन्होंने इस्त…
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ने इस्तीफा दे दिया है। बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अजय शिर्के और बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले ने शुक्रवार को स्पॉट फिक्सिंग विवादों के मद्देनजर अपना इस्तीफा सौप चुके हैं।
आईपीएल कमिश्नर पद से इस्तीफे की घोषणा करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा कि आईपीएल मैचो में स्पॉट फिक्सिंग विवादों के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया है। साथ ही, उन्होंने कहा कि यह उनका निजी फैसला है।
मालूम हो, राजीव शुक्ला ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग का हवाला देकर दोबारा आईपीएल कमिश्नर नहीं बनने की बात कही थी, लेकिन राजीव शुक्ला द्वारा दिया गया इस्तीफा बिल्कुल ही अप्रत्याशित था।
रिपोर्ट कहती है कि राजीव शुक्ला शनिवार को बॉलीवुड अभिनेता व केकेआर टीम फ्रेंचाईजी के सह-मालिक शाहरूख के करीब 4 घंटे की मुलाकात के बाद राजीव शुक्ला ने कमिश्नर पद से इस्तीफे की घोषणा की। मालूम हो, कंधे की सर्जरी के बाद राजीव शुक्ला शाहरूख खान से मुलाकात करने अस्पताल गए थे।
रिपोर्ट के मुताबिक स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में बीसीसीआई प्रमुख एन. श्रीनिवासन के इस्तीफे पर भारी दबाव के बीच राजीव शुक्ला पर भी नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने का दबाव था।
गौरतलब है कल यानी रविवार को बीसीसीआई वर्किंग कमेटी के बैठक होनी है, जिसके बाद श्रीनिवासन की छुट्टी भी लगभग तय है। हालांकि कल ही दोपहर 2:30 बजे बीसीसीआई की आपात बैठक भी सुनिश्चित है।