लालू यादव की परिवर्तन रैली करेगी यह परिवर्तन!

0

बिहार की सत्ता में वापसी के लिए बेकरार लालू आज पटना में परिवर्तन रैली कर रहे हैं। रैली में भारी भीड़ जुटाने के सारे इंतजाम किए गए हैं। भीड़ को खुश करने के लिए आरजेडी नेताओं ने कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी, रहने और खाने से लेकर मनोरंजन तक की शानदार व्यवस्था की गई।

बीती रात पटना में जगह जगह बार बालाओं की महफिल सजी। लोक धुन पर रात भर जमकर ठुमके लगे। रैलिय…

लालू यादव की परिवर्तन रैली करेगी यह परिवर्तन!

बिहार की सत्ता में वापसी के लिए बेकरार लालू आज पटना में परिवर्तन रैली कर रहे हैं। रैली में भारी भीड़ जुटाने के सारे इंतजाम किए गए हैं। भीड़ को खुश करने के लिए आरजेडी नेताओं ने कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी, रहने और खाने से लेकर मनोरंजन तक की शानदार व्यवस्था की गई।

बीती रात पटना में जगह जगह बार बालाओं की महफिल सजी। लोक धुन पर रात भर जमकर ठुमके लगे। रैलियों में नाच गाना कोई नहीं बात नहीं है। यूपी और बिहार में भीड़ को खुश करने के लिए बार बालाओं को बुलाना एक फैशन सा बन गया है और कोई भी पार्टी इससे अछूती नहीं है पर सवाल उठता है कि परिवर्तन का नारा देने वाले आरजेडी के नेता क्या बिहार में इस तरह का बदलाव लाना चाहते हैं।

नीतीश के हाथों बिहार गंवाने के बाद पहली बार लालू प्रसाद यादव वापसी की बड़ी कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। आज पटना में आरजेडी की परिवर्तन रैली है और पूरा लालू परिवार इस रैली को कामयाब बनाने के लिए रात दिन एक किए हुए है। इस रैले के जरिए लालू प्रसाद अपने दोनों बेटों को नए सिरे से लॉन्च भी कर रहे हैं। परिवर्तन रैली को लेकर बिहार की राजनीति इन दिनों बेहद सरगर्म है।  बिहार की राजनीति में रास्ते से भटके पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव एक बार फिर ट्रेक पर लौटने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इस बार वो अकले नहीं हैं बल्कि लालू अपने दोनों  बेटों को भी लॉन्च करने की तैयारी में हैं। पटना के गांधी मैदान में होने वाली परिवर्तन रैली को कामयाब बनाने के लिए लालू ने पूरी ताकत झोंक दी है। पूरे पटना शहर को आरजेडी के पोस्टर्स और झंडो से पाट दिया गया है। इतना ही नहीं इस रैली में कार्यकर्ताओं को बड़ी तादाद में पहुंचाने के लिए रेलवे को डेढ़ करोड़ रुपए अदा कर 13 ट्रेन भी बुक कराई गई हैं।

15 मई को ये ट्रेनें मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, मधेपुरा, अररिया, किसनगंज, पुर्णियां, इस्ट और वेस्ट चंपारण से पटना को चलेंगी जबकि पश्चिमी बिहार के भागलपुर और कर्मनाशा से दो ट्रेनें लोगों को लेकर पटना पहुचेंगी।

हजारों की संख्या में पहुंच रहे लालू के समर्थकों को ठहराने के लिए आरजेडी विधायकों ने अपने घरों के दरवाजे खोल दिए हैं जहां इनके रहने का इंतजाम किया गया है।

रैली की तैयारी में कोई कमी ना छूट जाए इसके लिए पार्टी के बड़े नाता खुद गांधी मैदान पहुंच कर तैयारियों का जायजा लेते रहे।

रैली को नाम भले ही परिवर्तन रैली दिया गया है लेकिन सच तो ये है कि ये रैली पारिवारिक रैली ज्यादा है क्योंकि इस रैली के जरिए लालू अपने संतानों को सियासत की सीढ़ी पर चढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। लालू की बेटी मीसा भारती ने भी गांधी मैदान पहुंच कर तैयारियों को परखा।

लालू के दोनों बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप क्रिकेट के शौकीन माने जाते हैं और जब लालू की सियासी पोजिशन सॉलिड थी तब दोनों को क्रिकेट की पिच पर बड़ा प्यार मिलता था क्योंकि जिसका बल्ला उसका हल्ला। अब डैडी डेंजर जोन में हैं तो दोनों बेटों को पिच से ज्यादा पॉलिटिक्स प्यारी लग रही है। अब देखना यह है कि अपने दोनों लालों की लालसा पूरी करने के लिए डैडी लालू क्या क्या लुटाते हैं।