लालू से जेल में मिलने पहुंचे राष्ट्रपति के बेटे

0

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के बेटे और कांग्रेस सांसद अभिजीत मुखर्जी ने बिरसा मुंडा जेल में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की।

जंगीपुर के सांसद अभिजीत लालू से मिलने के लिए रविवार को जेल पहुंचे।

सीबीआई की अदालत ने 30 सितंबर को लालू और 44 अन्य दोषियों को सजा सुनाई थी। उन पर चाईबासा ट्रेजरी से 37.7 करोड़ रुपए फर्जी तरीके से निकालने का आरोप था। यह मामला 1990 का है, जब वह बिहार के मुख्यमंत्री थे।

लालू सीबीआई की विशेष अदालत की ओर से दी गई सजा के खिलाफ 17 अक्टूबर को झारखंड उच्च न्यायालय में अपील कर सकते हैं।

राजरप्पा जा रहे मुखर्जी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की।