मिशन 2014 की लड़ाई में अब नरेन्द्र मोदी के जुबानी हमलों के लिए राहुल लगा रहे हैं दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की पाठशाला। जी हां, राहुल गांधी ने दिल्ली में आज देशभर से करीब सौ से भी ज्यादा पार्टी प्रवक्ताओं के लिए वर्कशॉप आयोजित किया है।
कयास लग रहे हैं कि इस वर्कशॉप में राहुल अपनी पार्टी के नेताओं को मोदी के खिलाफ रणनीति तैयार करने की टिप्स देंगे। वर…
मिशन 2014 की लड़ाई में अब नरेन्द्र मोदी के जुबानी हमलों के लिए राहुल लगा रहे हैं दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की पाठशाला। जी हां, राहुल गांधी ने दिल्ली में आज देशभर से करीब सौ से भी ज्यादा पार्टी प्रवक्ताओं के लिए वर्कशॉप आयोजित किया है।
कयास लग रहे हैं कि इस वर्कशॉप में राहुल अपनी पार्टी के नेताओं को मोदी के खिलाफ रणनीति तैयार करने की टिप्स देंगे। वर्कशॉप में राहुल सीनियर मंत्रियों के साथ मिलकर पार्टी प्रवक्ताओं को जुबानी हमले के गुर सिखाएंगे। जवाहर भवन में हो रहे इस वर्कशॉप में पी चिदंबरम, आनंद शर्मा, जयराम रमेश और मनीष तिवारी जैसे कई बड़े नेता प्रवक्ताओं को संबोधित करेंगे।
इस दौरान प्रवक्ताओं को विपक्ष की ओर से फैलाई जा रही गलतफहमियों का माकूल जवाब देने के बारे में बताया जाएगा।
बताया जा रहा है कि इसे वर्कशॉप का नाम इसीलिए दिया गया है कि क्योंकि इसमें डिस्ट्रीक्ट लेवल तक के सभी कार्यकर्ताओं को यह बताया जाएगा कि किस तरह बीजेपी के हमलों से बचना है व कैसे मिशन 2014 को सफल बनाना है।
गौरतलब है कि मिशन 2014 में नरेंद्र मोदी के सामने आ जाने से कांग्रेस की नींद उड़ी हुई है और वह अपने मंत्रियों को यह सिखाने में लगे है कि किस तरह मोदी की बातों का पलटवार करना है।