संसद के बजट सत्र का आज 14वां दिन है और आज भी दोनों सदनों में हंगामे के आसार है। इससे पहले कल रॉबर्ट वाड्रा को जमीन आवंटन के मसले पर बीजेपी ने संसद में जमकर हंगामा किया जिसके बाद दोनों सदनों की कार्रवाई टालनी पड़ी थी।यूपीए अध्यक्ष के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के जमीन सौदे की गूंज मंगलवार को संसद में भी सुनाई पड़ी। बीजेपी ने रॉबर्ट वाड्रा पर हरियाणा और राज… संसद के बजट सत्र का आज 14वां दिन है और आज भी दोनों सदनों में हंगामे के आसार है। इससे पहले कल रॉबर्ट वाड्रा को जमीन आवंटन के मसले पर बीजेपी ने संसद में जमकर हंगामा किया जिसके बाद दोनों सदनों की कार्रवाई टालनी पड़ी थी।यूपीए अध्यक्ष के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के जमीन सौदे की गूंज मंगलवार को संसद में भी सुनाई पड़ी। बीजेपी ने रॉबर्ट वाड्रा पर हरियाणा और राजस्थान में जमीन खरीद-फरोख्त में गड़बड़ी के मामले पर दोनों सदनों में चर्चा की मांग की। जब सरकारी पक्ष ने इससे मना किया तो बीजेपी खेमे ने हंगामा शुरू कर दिया। लेकिन कांग्रेस और सोनिया को चौंकाने का काम किया समाजवादी पार्टी ने। तमाम मौकों पर यूपीए सरकार के लिए संजीवनी का काम करने वाली समाजवादी पार्टी ने भी वाड्रा के जमीन सौदे पर सदन में चर्चा की वकालत कर दी।गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने आऱोप लगाया था कि डीएलएफ ने रॉबर्ट वाड्रा की हैसियत का फायदा लेते हुए उन्हें नाजायज लाभ दिया। इस मामले में वाड्रा को हरियाणा सरकार की ओर क्लीन चिट मिल चुकी है। यही नहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच भी इस केस की सुनवाई नामंजूर कर चुका है। इस बीच वाड्रा पर राजस्थान में भी जमीन सौदे में कानून का पालन नहीं करने का आरोप लगा है।