श्रीनिवासन इस्तीफा नहीं देते, तो होंगे सस्‍पेंड!

0

एन श्रीनिवासन के बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में अब दिन-गिने चुने ही दिखते हैं, क्योंकि बोर्ड का एक गुट उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई शुरू करने की योजना बना रहा है। अगर श्रीनिवासन आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के परिणामस्वरूप पद से हटने से इनकार करते हैं, तो गुट निलंबन की कार्रवाई कर सकता है।

श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन को बीती रात सट्टेबाजी में क…

श्रीनिवासन इस्तीफा नहीं देते, तो होंगे सस्‍पेंड!

एन श्रीनिवासन के बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में अब दिन-गिने चुने ही दिखते हैं, क्योंकि बोर्ड का एक गुट उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई शुरू करने की योजना बना रहा है। अगर श्रीनिवासन आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के परिणामस्वरूप पद से हटने से इनकार करते हैं, तो गुट निलंबन की कार्रवाई कर सकता है।

श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन को बीती रात सट्टेबाजी में कथित लिप्तता के लिये गिरफ्तार किया गया। इसके बाद श्रीनिवासन अलग-थलग पड़ गये हैं और उनके शीर्ष पद से हटाये जाने की हलचल बढ़ गयी है। लेकिन उन्होंने बढ़ते संकट के बावजूद पद से हटने के कोई संकेत नही दिये हैं। उनके इस रवैये से खफा बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों ने उन्हें निलंबित कर हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिये वे पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष शंशाक मनोहर की सेवायें इस्तेमाल करेंगे जिनकी छवि काफी साफ है।

बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी के अनुसार जब तक नये अध्यक्ष का चुनाव नहीं होता, तब तक मनोहर ने अंतरिम आधार पर इस पद की जिम्मेदारी संभालने की सहमति दे दी है। हालांकि जब संपर्क किया गया तो कोई भी बीसीसीआई अधिकारी इस योजना के बारे में बताने का इच्छुक नहीं था।

दरअसल, बीसीसीआई में एक बड़ा धड़ा ही नहीं उनके अपने भी अब खिलाफ हो गए हैं। श्रीनिवासन के बेटे का कहना है कि उनके पिता के दुबई के बुकीज से संबधं हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने अपने जीजा गुरुनाथ मयप्‍पन के खिलाफ भी सट्टेबाजी का आरोप लगाया था, जिसकी तस्‍दीक अब मुंबई पुलिस भी कर रही है।

इस तरह अब श्रीनिवासन की कुर्सी जानी तय है। अब उनके हाथों में कुछ नहीं रह गया है, अगर वह नहीं चाहेंगे तो उन्‍हें जबरदस्‍ती कुर्सी से हटा दिया जाएगा। हालांकि ज्‍यादातर लोगों का कहना है कि बीसीसीआई अध्‍यक्ष को नैतिकता के आधार पर खुद ही इस्‍तीफ दे देना चाहिए।

श्रीनिवासन को पद से हटाने के लिए कोलकाता में बीसीसीआई की आपात बैठक बुलाई गई है, इसमें तय किया जाएगा कि क्रिकेट पर लगे फिक्सिंग और सट्टेबाजी के दागों को कैसे साफ किया जा सकता है।