ट्राई सीरीज में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 81 रनों से हरा फाइनल में एंट्री कर ली है। श्रीलंका ने पहले टॉस जीता लेकिन पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए कहा। मैच के दौरान बीच में बारिश आने की वजह से टीम इंडिया केवल 29 ओवर ही खेल सकी और मैच बीच में ही रोकना पड़ा।
भारत ने 29 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रोहित शर्मा न…
ट्राई सीरीज में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 81 रनों से हरा फाइनल में एंट्री कर ली है। श्रीलंका ने पहले टॉस जीता लेकिन पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए कहा। मैच के दौरान बीच में बारिश आने की वजह से टीम इंडिया केवल 29 ओवर ही खेल सकी और मैच बीच में ही रोकना पड़ा।
भारत ने 29 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रोहित शर्मा ने नाबाद 48 रन जबकि कोहली ने 31 रनों की पारी खेली। डकबर्थ लूइस नियम से श्रीलंका को 26 ओवरों में 178 रनों का लक्ष्य दिया गया।
178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 24.4 ओवर में 96 रनों पर ही सिमट गई। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी कर श्रीलंका के 4 विकेट झटक मैन ऑफ द मैच चुने गए जबकि ईशांत और जडेजा को 2-2 विकेट मिले।
भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला 11 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा।