श्रीसंत ने महंगे फोन व कपड़े खरीदे, महिला मित्र को किया गिफ्ट!

0

दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में गिरफ्तार किए गए क्रिकेटर श्रीसंत ने एक दिन में मुंबई में 1.95 लाख रुपए के डिजाइनर कपड़े खरीदे और अपनी महिला मित्र को महंगा स्मार्टफोन उपहार में दिया।

यही नहीं, श्रीसंत ने आईपीएल मैचों में स्पॉट फिक्सिंग से मिले रुपयों का इसमें कथित रूप से उपयोग किया। पुलिस ने तेज गेंदबाज के खिलाफ आपराधिक व…

श्रीसंत ने महंगे फोन व कपड़े खरीदे, महिला मित्र को किया गिफ्ट!

दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में गिरफ्तार किए गए क्रिकेटर श्रीसंत ने एक दिन में मुंबई में 1.95 लाख रुपए के डिजाइनर कपड़े खरीदे और अपनी महिला मित्र को महंगा स्मार्टफोन उपहार में दिया।

यही नहीं, श्रीसंत ने आईपीएल मैचों में स्पॉट फिक्सिंग से मिले रुपयों का इसमें कथित रूप से उपयोग किया। पुलिस ने तेज गेंदबाज के खिलाफ आपराधिक विश्वास भंजन का मामला भी दर्ज किया है।

गौरतलब है हरियाणा के पलवल में रिश्तेदार के घर से चंदीला के क्रिकेट किट से 20 लाख रुपए बरामद करने के एक दिन बाद पुलिस ने दावा किया कि इसने मुंबई में श्रीसंत द्वारा खरीदे कपड़ों एवं ब्लैकबेरी जेड 10 मॉडल का मोबाइल जब्त किया है जो उसने महिला मित्र को उपहार में दिया था। मोबाइल की कीमत करीब 42 हजार रुपए है। एक वरीय पुलिस अधिकारी ने कहा, उसने इन कपड़ों का नगद भुगतान किया।

पुलिस ने कहा कि उसने 18 आरोपियों में से नौ के आवाज के नमूने ले लिए हैं जिसमें श्रीसंत, अंकित चव्हाण और चंदीला के आवाज के नमूने भी शामिल हैं । वे तीन खिलाडि़यों के हाथ से लिखावट के नमूने भी लेने की प्रक्रिया में हैं।

जांचकर्ताओं ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स की तरफ से दिल्ली पुलिस में शिकायत देने के बाद मामले में गिरफ्तार 18 खिलाडि़यों एवं सट्टेबाजों के खिलाफ धारा 409 :आपराधिक विश्वासभंजन: भी जोड़ा गया है ।

अधिकारी ने कहा कि जांचकर्ता कल शाम श्रीसंत को जयपुर ले गए और आज सुबह उसे यहां लेकर आए क्योंकि आज रिमांड खत्म होने के बाद उसे अदालत में पेश करना था।

अधिकारी ने कहा, श्रीसंत ने अपनी महिला मित्र को मोबाइल फोन उपहार में दिया। क्रिकेटर की निशानदेही पर हमने इसे जब्त किया । पूछताछ के दौरान श्रीसंत के बताने के बाद हम महिला के घर गए। पुलिस ने दावा किया कि उसने स्पॉट फिक्सिंग से अर्जित धन से फोन खरीदा।

अधिकारी ने आगे कहा, उसने मुंबई में एक स्टोर से जींस सहित 1.95 लाख रुपये के कपड़े खरीदे। उसने पूरा धन नकद दिया। हमने इन कपड़ों को बरामद किया है। हमारे पास इसे साबित करने के लिए दस्तावेज हैं कि उसने इन सामान को खरीदने के लिए स्पॉट फिक्सिंग से प्राप्त धन का उपयोग किया। उन्होंने कहा कि स्टोर के प्रबंधक से भी पूछताछ हुई है।

अपनी शिकायत में राजस्थान रॉयल्स ने कहा है कि उसने तीनों खिलाडि़यों से समझौता किया था जिसमें शर्त थी कि वे आईसीसी, बीसीसीआई और आईपीएल के नियमों का पालन करेंगे।

सूत्रों ने कहा कि फ्रेंचाइजी ने कहा कि उन्हें मालूम हुआ कि खिलाड़ी निजी कारणों एवं आर्थिक लाभ के लिए स्पॉट फिक्सिंग में शामिल हैं और उन्होंने खेल की पवित्रता का क्षरण किया ।

उन्होंने खिलाडि़यों के खिलाफ धारा 420 (ठगी), 120 बी (आपराधिक षड्यंत्र), 406 (आपराधिक विश्वासभंजन) के तहत मामला दर्ज करने को कहा जबकि धारा 409 (लोक सेवक, बैंकर, व्यवसायी या एजेंट द्वारा आपराधिक विश्वासभंजन) इसमें जोड़ा गया।