सतना: भाजपा नेत्री उमा भारती सतना के रेगांव में एक सभा में उन्होंने क्रिकेटरों और फिल्म स्टारों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उनसे हमारी तुलना करना ठीक नहीं है। उमा ने कहा कि अब भी अगर मेरी तुलना क्रिकेटरों से की गई तो यह उनका अपमान होगा।
उमा भारती ने अपने भाषण में कहा कि मेरी तुलना क्रिकेटरों और फिल्म स्टारो से करना अच्छी बात नहीं क्योंकि ये सब पैसो के लिए काम करते हैं। हम तो अपने आप को देश के लिए मिटा देते हैं। सचिन औऱ धोनी पर भी निशाना साधते हुए उमा भारती ने कहा कि सचिन इतने में बिके और धोनी इतने में बिके। अगर इसके बाद भी मेरी तुलना किसी क्रिकेटर से की तो ये मेरे अपमान की बात है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उमा भारती की मंच पर किसी ने तुलना सचिन से कर दी थी।