साध्वी प्राची बोलीं- लव जिहाद को बढ़ावा देते हैं सलमान-शाहरुख-आमिर

0

देहरादून:  साध्वी प्राची का मानना है कि हिंदुओं को बॉलिवुड की खान तिकड़ी, सलमान-शाहरुख-आमिर का बहिष्कार करना चाहिए क्योंकि ये लव जिहाद को बढ़ावा देते हैं। साध्वी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी सुझाव दिया है कि उन्हें भारतीय लड़की से शादी करके सेटल हो जाना चाहिए। साध्वी ने मदर टेरेसा की आलोचना करते हुए भी कहा कि वह धर्मान्तरण विरोधी कानूनी के खिलाफ थीं।
देहरादून में रविवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम में साध्वी प्राची ने ये बातें कहीं। साध्वी ने कहा, ”हमारे बच्चों को खानों की फिल्म से सही संस्कार नहीं मिलेंगे। वे लव जिहाद को बढ़ावा देते हैं।” उन्होंने हिंदुओं से अपील की कि वे दीवारों पर खान बंधुओं के पोस्टर न लगाएं। साध्वी के मुताबिक, ”लव जिहाद दो धर्म के लोगों की शादी नहीं है, बल्कि किसी के धार्मिक विश्वास को जबरन बदलना है। हिंदू संगठन इस बात को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
राहुल गांधी पर भी साधा निशाना
साध्वी ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल की मां सोनिया और बहन प्रियंका उनके ‘लापता’ होने की वजह से चितिंत हैं। साध्वी के मुताबिक, राहुल को उनकी चिंताओं का समाधान करते हुए एक भारतीय लड़की से शादी कर लेनी चाहिए। साध्वी ने हिंदुओं से अपील की कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए। प्राची ने कहा, ”हिंदुओं की आबादी घट रही है। देश के अन्य समुदायों से संतुलन रखने के लिए उन्हें ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए।” बता दें कि एक अन्य बीजेपी लीडर और सांसद साक्षी महाराज भी हिंदुओं को चार बच्चे पैदा करने की नसीहत दे चुके हैं।