पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने 1984 के सिख विरोधी दंगों की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में विशेष जांच दल (एसआईटी) से कराने की मांग को लेकर आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की।
बादल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद कहा, ‘हम चाहते हैं कि एसआईटी का गठन हो और यह उच्चतम न्यायालय की निगरानी में मामलों की जांच करे। कई ऐसे मामले हैं, जिनम…
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने 1984 के सिख विरोधी दंगों की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में विशेष जांच दल (एसआईटी) से कराने की मांग को लेकर आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की।
बादल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद कहा, ‘हम चाहते हैं कि एसआईटी का गठन हो और यह उच्चतम न्यायालय की निगरानी में मामलों की जांच करे। कई ऐसे मामले हैं, जिनमें कोई कार्रवाई नहीं की गयी। नांगलोई का ऐसा ही एक मामला है, जो 25 साल से लंबित है।’ सिंह से मुलाकात के दौरान बादल के बेटे और पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल भी साथ थे। अकाली दल-बादल ने मांग की है कि सिख विरोधी दंगों से जुडे मामलों में जिरह के लिए वकीलों की नियुक्ति सरकार को करनी चाहिए।’
उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि सरकारी वकीलों की नियुक्ति इसके लिए नहीं की जानी चाहिए। वकील बाहर से होने चाहिए ताकि न्याय हो सके। बादल ने कहा कि उन्होंने यह मांग भी की है कि कांगे्रस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ मामलों में कार्रवाई की जानी चाहिए।