सुशील कुमार मोदी ने बिहार बीजेपी को किया हाईजैक: अमरनाथ गामी

0

अभी लगभग एक महीना ही हुआ है बिहार में बीजेपी और जेडीयू के अलगाव को लेकिन दोनों दलों में तल्खी इस हद तक बढ़ गई है कि वह आज एक दूसरे के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। बीजेपी में कल बगावत की खबर आई, तो शाहनवाज हुसैन ने नीतीश कुमार को इंदिरा गांधी की तरह विपक्ष का दुश्मन बनकर उसे तहस नहस करने वाला बताने में देर नहीं की।

दरअसल बिहार एनडीए में फूट का साइड इफेक्ट…

सुशील कुमार मोदी ने बिहार बीजेपी को किया हाईजैक: अमरनाथ गामी

अभी लगभग एक महीना ही हुआ है बिहार में बीजेपी और जेडीयू के अलगाव को लेकिन दोनों दलों में तल्खी इस हद तक बढ़ गई है कि वह आज एक दूसरे के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। बीजेपी में कल बगावत की खबर आई, तो शाहनवाज हुसैन ने नीतीश कुमार को इंदिरा गांधी की तरह विपक्ष का दुश्मन बनकर उसे तहस नहस करने वाला बताने में देर नहीं की।

दरअसल बिहार एनडीए में फूट का साइड इफेक्ट अब खुल कर सामने आ रहा है। बिहार में सत्ता से दूरी कई बीजेपी विधायकों को रास नहीं आ रही। विधायक अमरनाथ गामी ने तो सीधे सुशील मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और पार्टी को हाईजैक करने का इल्जाम लगाया। जवाब में पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निलंबित कर दिया। खबर है कि गामी की राह पर कई और विधायक भी जा सकते हैं, इसे मिशन 2014 से पहले बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

बिहार में बीजेपी की सत्ता से हिस्सेदारी से खत्म क्या हुई विधायकों की नाराजगी भी सामने आने लगी। बीजेपी आलाकमान मिशन 2014 में जुटी है तो बिहार में नेता एक दूसरे से ही हिसाब किताब करने में जुटे नजर आ रहे हैं। अमरनाथ गामी सुशील मोदी पर बिहार बीजेपी को हाईजैक करने का इल्जाम लगा रहे हैं तो पार्टी ने उनके बयान को बगावत करार दे उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

मिशन 2014 से पहले बिहार बीजेपी में यह बगावत जहां आलाकमान की सिरदर्दी को और बढ़ाने वाला है वहीं दूसरी ओर बगावत का ठिकरा बीजेपी नीतीश पर फोड़ रही है।

कार्रवाई के बाद बिहार बीजेपी अब सबकुछ ठीक होने का दावा कर रही है लेकिन खबर है कि सत्ता से दूरी कई विधायकों को रास नहीं आ रही। लिहाजा बिहार बीजेपी में अनुशासन को बनाए रखना प्रदेश ईकाई के लिए कड़ी चुनौती होगी।

अमरनाथ गामी के निलम्बन के बाद बीजेपी के दूसरे विधायकों के भी विरोधी स्वर मजबूत होने शुरू हो गये हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक अवनीश कुमार सिंह ने भी सुशील मोदी के कामकाज पर सवाल उठाया है। अवनीश कुमार सिंह पश्चिम चम्पारण के चिरैया से बीजेपी के विधायक हैं।