क्या आपने कभी सोचा है कि स्कूटर का नंबर हथियार के एक मॉडल के नाम से हो सकता है.जी हां ऐसा हुआ है वह भी अपने ही देश में.
पंजाब के होशियारपुर में एक शौकीन ने अपने 55 हजार के स्कूटर का नंबर एके-47 लिया है. इस शौकीन किसान ने इसके लिए सात लाख रुपये खर्च किए हैं.
गौरतलब है कि जिला परिषद कार्यालय में पीबी-07 एके-सीरीज के फैंसी नंबरों की बोली लगाई गई.
गांव कत्तोवाल निवासी कुलबीर सिंह ने इस दौरान पीबी-07 एके-47 नंबर को सात लाख रुपये की बोली लगाकर खरीद लिया.
कुलबीर पेशे से एक किसान हैं और उन्हें गाड़ियों पर फैंसी नंबर लगाने का शौक है.
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि बोली के दौरान 0001 नंबर के लिए चंडीगढ़ के यादविंदर सिंह ने दो लाख 10 हजार, 0003 के लिए होशियारपुर के नवीन शर्मा ने 51 हजार, 0004 के लिए दविंद्र पाल सिंह ने 42 हजार, 0005 के लिए लुधियाना के मनजिंदर सिंह ने 30 हजार और 0006 के होशियारपुर के मनीष डडवाल ने 81 हजार रुपये की अंतिम बोली लगाई.