स्पॉट फिक्सिंग में फंसा बीसीसीआई चीफ का दामाद मयप्पन

0

मुंबई पुलिस 2 टीमें चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ मयप्पन से पूछताछ के लिए चेन्नई पहुंची हैं। वहीं सूत्रों के मुताबिक फिक्सिंग की फांस में आईपीएल 2 और टीमें भी फंसी हो सकती हैं। दिल्ली पुलिस इस बारे में सुराग तलाश रही है। कोलकाता से भी 9 बुकीज़ को गिरफ्तार किया गया है।

पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आज़ाद ने दावा किया है कि उनके पास फिक्सिंग के सबूत हैं। वहीं साक…

स्पॉट फिक्सिंग में फंसा बीसीसीआई चीफ का दामाद मयप्पन

मुंबई पुलिस 2 टीमें चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ मयप्पन से पूछताछ के लिए चेन्नई पहुंची हैं। वहीं सूत्रों के मुताबिक फिक्सिंग की फांस में आईपीएल 2 और टीमें भी फंसी हो सकती हैं। दिल्ली पुलिस इस बारे में सुराग तलाश रही है। कोलकाता से भी 9 बुकीज़ को गिरफ्तार किया गया है।

पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आज़ाद ने दावा किया है कि उनके पास फिक्सिंग के सबूत हैं। वहीं साक्षी सिंह धोनी ने ट्विटर पर लिखा कि लोगों का काम बस बातें करना है। खबर ये भी है कि दिल्ली पुलिस ने मुंबई पुलिस से श्रीसंत के जब्त सामान की जानकारी मांगी है।

खबर यह भी है कि आईपीएल मैचों के बाद श्रीसंत अलग से निजी पार्टियां करते थे और अभिषेक शुक्ला नाम का बुकी इसका खर्च उठाता था। सूत्रों के मुताबिक डेढ़ महीने में अभिषेक ने श्रीसंत पर 15 लाख रुपये खर्च किए। अभिषेक के तार जयपुर के एक नामी ज्वेलर से भी जुड़े बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक जयपुर के कुछ और नामी लोग भी फिक्सिंग रैकेट का हिस्सा हो सकते हैं। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में दो मॉडल्स को हिरासत में लिया है। दोनों की पहचान गुप्त रखी जा रही है। उन्हें बुधवार की शाम गिरफ्तार किया गया। समझा जा रहा है कि विंदू दारा सिंह से पूछताछ के बाद पुलिस उनतक पहुंची।  

स्पॉट फिक्सिंग की जांच अब क्रिकेट के सबसे बड़े बॉस के कुनबे तक पहुंच चुकी है। मुंबई पुलिस की 2 टीमें मयप्पन से पूछताछ के लिए चेन्नई गई है। मयप्पन बीसीसीआई चीफ़ श्रीनिवासन के दामाद हैं। मयप्पन चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ भी हैं। समझा जा रहा है कि उनसे विंदू दारा सिंह के साथ रिश्तों के बारे में सवाल पूछे जाएंगे। विंदू दारा सिंह और मयप्पन के बीच करीब 60 कॉल्स को पुलिस ने ट्रेस किया है।

विंदू ने खुलासा किया है कि मयप्पन के न्यौते पर ही वो आईपीएल मैच देखने गया था। सूत्रों के मुताबिक मयप्पन को कॉल करने के बाद विंदू अक्सर बुकी रमेश व्यास को फोन करता था। कहा जा रहा है कि पंद्रह मई को विंदु दारा सिंह और गुरुनाथ मयप्पन के बीच फोन पर बात हुई थी। इसी दिन विंदु की मुलाकात दो सट्टेबाजों- जुपिटर और संजय जयपुर से हुई थी।