हरियाणा सरकार की भूमि नीतियों से शहजादे के जीजा ने करोड़ों कमाएः नरेंद्र मोदी

0

हरियाणा के झज्जर में सोमवार को बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नकली नोटों से लोकतंत्र खोखला होता जा रहा है और केंद्र सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. उन्होंने दावा किया कि इस बार के लोकसभा चुनाव में कई राज्यों में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा और हरियाणा उनमें से एक होगा.

उन्होंने कहा, ‘सरकार नौजवानों को तबाह होते देख रही है. कांग्रेस ने 60 साल तक गुस्से की राजनीति की है और अब हमको शांति का पाठ पढ़ा रही है. अब उन्हें इस चुनाव में जनता का गुस्सा दिखेगा. आखिर कांग्रेस नेता ये क्यों नहीं बता रहे कि उन्होंने लोगों के लिए क्या किया है. ये उनकी जिम्मेदारी है कि वो बताएं.’

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘शहजादे ने कहा कि हरियाणा सरकार की भूमि संबंधी नीतियां बहुत अच्छी है क्योंकि ये गरीबों को अमीर बना देती है. लेकिन क्या शहजादे ये बताएंगे कि हरियाणा सरकार की इन नीतियों का फायदा किसे मिला? महज तीन महीनों में आपके जीजा (रॉबर्ट वाड्रा) ने करोड़ों रुपये कमाए. किसानों का जीवन तबाह हो गया और आपके रिश्तेदारों ने रातोरात करोड़ों रुपये अपनी जेबों में डाल लिए.’

मोदी ने कहा, ‘दिल्ली के करीब होने के कारण भी हरियाणा के युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है. सरकार हमारे देश को चुपचाप लुटता हुआ देख रही है. इस बार देश में कांग्रेस का सफाया हो जाएगा.’