वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीद में हुए घोटाले की जांच को आगे बढ़ाते हुए सीबीआई बुधवार को पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी और उनके 3 भाइयों से गहन पूछताछ की। इस घोटाले में त्यागी को ही घूस लेने का आरोपी माना जा रहा है, हालांकि वह ऐसे आरोपों को निराधार बता चुके हैं।हेलीकॉप्टर घोटाले में त्यागी के भाइयों का भी हाथ बताया जा रहा है। एक दलाल ने भी यह कहा…
वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीद में हुए घोटाले की जांच को आगे बढ़ाते हुए सीबीआई बुधवार को पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी और उनके 3 भाइयों से गहन पूछताछ की। इस घोटाले में त्यागी को ही घूस लेने का आरोपी माना जा रहा है, हालांकि वह ऐसे आरोपों को निराधार बता चुके हैं।हेलीकॉप्टर घोटाले में त्यागी के भाइयों का भी हाथ बताया जा रहा है। एक दलाल ने भी यह कहा था कि वह त्यागी के भाई से मिला था, इसलिए सीबीआइ ने सबसे पहले त्यागी बंधु जूली त्यागी, डॉक्सा त्यागी और संदीप त्यागी से पूछताछ की। इसके बाद पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी से भी पूछताछ की।बता दें कि 3600 करोड़ रुपए के हेलीकॉप्टर सौदे में दलाली लेने के संबंध में शक की सुई त्यागी भाइयों की ओर इशारा करती रही है। वहीं पूर्व वायुसेनाध्यक्ष पर भी धांधली के आरोप लगे हैं।सीबीआइ जांच के बाद दर्ज की गई प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे के संबंध में 362 करोड़ की दलाली किसी भारतीय को दी गई थी। इस संबंध में सीबीआई ने मंगलवार को ऐरोमैट्रिक्स कंपनी के सीईओ प्रवीण बख्शी से भी पूछताछ की थी।वैसे हेलीकॉप्टर खरीद की प्रक्रिया में कोई गलत तरीका अख्तियार नहीं किया गया है, ऐसा अगस्तावेस्टलैंड कंपनी का कहना है जिससे इन हेलीकॉप्टरों को खरीदा जा रहा है।