सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था को लेकर एक बार मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सरकार पर निशाना साधा है। मुलायम ने कहा कि अगर वो मुख्यमंत्री होते तो 15 दिन में यूपी कानून-व्यवस्था को सुधार देता ।
गौरतलब है उत्तर प्रदेश विधानसभा में दो तिहाई बहुमत से सत्ता में वापस लौटी सपा सरकार कानून-व्यवस्था में लगातार फेल रही है। अखिलेश यादव क…
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था को लेकर एक बार मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सरकार पर निशाना साधा है। मुलायम ने कहा कि अगर वो मुख्यमंत्री होते तो 15 दिन में यूपी कानून-व्यवस्था को सुधार देता ।
गौरतलब है उत्तर प्रदेश विधानसभा में दो तिहाई बहुमत से सत्ता में वापस लौटी सपा सरकार कानून-व्यवस्था में लगातार फेल रही है। अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा सरकार सत्ता में एक वर्ष पूरा कर चुकी है, लेकिन प्रदेश में अपराध और भ्रष्टाचार में सुधार लाने में नाकाम रही है।
वहीं, सपा प्रमुख मुलायम सिंह मीडिया पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा है कि मीडिया गुजरात के विकास से जु़ड़ी खबरों के प्रमुखता से दिखाती है जबकि उत्तर प्रदेश में हो रहे विकास को बिल्कुल कवरेज नही देती।
एक अन्य विवादास्पद बयान में उन्होंने मीडिया कर्मियों कों अकेले में मिलने की सलाह दी। बकौल मुलायम, मीडियाकर्मी चाहे तो मुझसे एक-एक करके आकर मिल ले।