IB से जानकारी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया था: नीतीश कुमार

0

बोधगया में धमाके के बाद नीतीश कुमार खुद घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने माना कि आईबी से उनकी सरकार को आतंकी हमले की जानकारी मिली थी जिसके बाद से सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया था। इसके बावजूद आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब रहे।

बता दें कि आईबी ने एक हफ्ते पहले ही ताजा अलर्ट जारी किया था। एक आतं…

IB से जानकारी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया था: नीतीश कुमार

बोधगया में धमाके के बाद नीतीश कुमार खुद घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने माना कि आईबी से उनकी सरकार को आतंकी हमले की जानकारी मिली थी जिसके बाद से सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया था। इसके बावजूद आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब रहे।

बता दें कि आईबी ने एक हफ्ते पहले ही ताजा अलर्ट जारी किया था। एक आतंकी मकबूल ने माना था कि उसने महाबोधि मंदिर की रेकी की थी और मंदिर का वीडियो क्लिप बनाया था। आशंका से जुड़ी ये जानकारी 26 जून को दी गई थी इसके बावजूद सरकार नहीं जागी।

बोधगया का महाबोधि मंदिर पहले से ही आतंकियों के निशाने पर था और इस बारे में दिल्ली पुलिस और आईबी दोनों ने आगाह किया था बावजूद इसके मंदिर की सुरक्षा के लिए कड़े बंदोबस्त नहीं किए गए।

हम आपको याद दिला दें कि पिछले साल 11 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस के कमिश्नर नीरज कुमार ने बिहार पुलिस को आगाह किया था कि महाबोधि मंदिर पर आतंकी हमला हो सकता है। दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने इंडियन मुजाहिद्दीन के तीन आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद उनसे मिली जानकारी के आधार पर बिहार पुलिस को आगाह किया था। इसके अलावा अभी पिछले महीने ही 24 जून को आईबी ने बिहार सरकार को आतंकी हमलों के बाबत अलर्ट किया था। आईबी ने बताया था कि पटना जंक्शन, पटना स्टेशन का महावीर मंदिर, गंगा नदी पर बने गंगा सेतु समेत बोधगया का महाबोधि मंदिर भी आतंकियों के निशाने पर हैं।